New Delhi News: कश्मीर के सेब उत्पादकों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेल ने शुरू की ताजा सेबों की लोडिंग

कश्मीर के सेब उत्पादकों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेल ने शुरू की ताजा सेबों की लोडिंग
  • दो पार्सल वैन में ताजा सेबों की लोडिंग शुरू
  • सेब उत्पादकों के लिए खुशखबरी
  • दिल्ली के बाजारों तक पहुंचेंगे सेब

New Delhi News. भारतीय रेल की पहल से कश्मीर घाटी के फल उत्पादकों की अपनी उपज दिल्ली के प्रमुख बाजारों तक जल्द भेजने में मदद मिलेगी। भारतीय रेल ने सेबों के परिवहन के लिए दो पार्सल वैन (एलवीपीएच कोच) उपलब्ध कराए हैं। इन पार्सल वैन में गुरुवार से लोडिंग शुरू हो गई है और प्रत्येक वैन 23 मीट्रिक टन सेब ले जा सकेगी। मांग बढ़ने पर भारतीय रेल अतिरिक्त पार्सल वैन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कश्मीर के सेब उत्पादकों का सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि जम्मू-श्रीनगर लाइन चालू होने से कश्मीर घाटी में कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। रेलवे 13 सितंबर 2025 से कश्मीर घाटी के बड़गाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक एक दैनिक समय-सारणी वाली पार्सल ट्रेन शुरू कर रहा है। बड़गाम से दिल्ली के लिए सेब ले जाने वाली दो पार्सल वैन की लोडिंग शुरू हो रही है। वहीं, रेल मंत्रालय ने इस बाबत एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक और जम्मू संभाग के मंडल रेल प्रबंधक राज्य के बागवानी विभाग के अधिकारियों, फल उत्पादक संघों और व्यापारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

Created On :   11 Sept 2025 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story