New Delhi News: बीएसएनएल ने ओटीटीप्ले के साथ मिलकर लॉन्च किया मोबाइल एंटरटेनमेंट पैक

बीएसएनएल ने ओटीटीप्ले के साथ मिलकर लॉन्च किया मोबाइल एंटरटेनमेंट पैक
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे क्रिकेटर अतुल वासन
  • लाखों उपयोगकर्ताओं को मिलेगा फायदा

New Delhi News. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएएनएल) ने ओटीटीप्ले के साथ मिलकर अपना नया प्रीमियम मोबाइल एंटरटेनमेंट पैक्स लॉन्च किया है।बीएसएनएल मुख्यालय में आयोजित इस लॉन्च कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा नेशनल पावर पैक, जिसकी कीमत मात्र 151 रूपये है। इस पैक के अंतर्गत उपयोगकर्ताओं को भारत के शीर्ष ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जैसे सोनी लाईव, सन एनएक्सटी, अहा, चौपाल, शेमारू, फैनकोड और 20 अन्य चैनलों के साथ-साथ 400+ लाइव टीवी चैनल भी उपलब्ध होंगे। यह पैक सस्ती कीमत में विविधतापूर्ण कंटेंट का बेहतरीन संयोजन है, जो देशभर के दर्शकों के लिए एक पावर-पैक्ड ऑफरिंग साबित होगा।

लाखों उपयोगकर्ताओं को मिलेगा फायदा : अतुल वासन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने इस साझेदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि किस तरह बंडलिंग से यह इकोसिस्टम विकसित हुआ है —बीएसएएनएल और ओटीटीप्ले जैसे दो बड़े साझेदार एक साथ आकर लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए मूल्य बना रहे हैं। और मौजूदा एशिया कप के दौरान, यह शानदार है कि फैन्स ऐसे किफायती पैक्स के जरिए सोनी लाईव पर पर मैचों का आनंद ले सकते हैं

बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट जे. रवी ए. ने कहा कि ओटीटीप्ले के सहयोग से हमारे नए प्रीमियम कंटेंट पैक्स सर्वश्रेष्ठ ओटीटी और लाइव टेलीविज़न को एक ही किफायती ऑफरिंग में जोड़ते हैं, जिससे हमारे मोबाइल उपयोगकर्ताओं को एक बेमिसाल एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन मिलता है।

यह सहयोग खास तौर पर टियर 2 और टियर 3 शहरों के दर्शकों को आकर्षित करेगा, जहाँ बीएसएनएल का नेटवर्क मजबूत है। इसके ज़रिए लाखों नए दर्शकों तक प्रीमियम डिजिटल एंटरटेनमेंट की पहुँच सुनिश्चित होगी। उपयोगकर्ता बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप, जीपे, फोनपे और अन्य लोकप्रिय भुगतान प्लेटफ़ॉर्म से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

Created On :   14 Sept 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story