New Delhi News: शिवराज ने कहा - बेहतर कृषि शिक्षा के लिए खाली पद शीघ्र भरे आईसीएआर, पत्र लिखेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री

शिवराज ने कहा - बेहतर कृषि शिक्षा के लिए खाली पद शीघ्र भरे आईसीएआर, पत्र लिखेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री
  • मुख्यमंत्रियों को भी इस बाबत पत्र लिखेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री
  • बेहतर कृषि शिक्षा के लिए खाली पद शीघ्र भरे आईसीएआर
  • छात्र-छात्राओं के भविष्य से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होना चाहिए

New Delhi News. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इस बात पर चिंता व्यक्त की कि कृषि शिक्षा से जुड़े कृषि शिक्षा से जुड़े कई पद खाली पड़े हैंं। उन्होंंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक को बेहतर कृषि शिक्षा के लिए सभी खाली पद शीघ्र भरने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि वह सुचारू कृषि शिक्षा और राज्यों में विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों में खाली पड़े सभी पद शीघ्र भरने के लिए जल्द ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखेंगे और वहां के कृषि मंत्रियों से चर्चा भी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री की उपस्थिति में राष्ट्रीय राजधानी स्थित पूसा में राष्ट्रीय कृषि छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के कृषि छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए, वहीं हजारों विद्यार्थी वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े। साथ ही, कृषि वैज्ञानिक, प्राध्यापक और आईसीएआर तथा कृषि विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि कृषि के छात्र-छात्राओं के भविष्य से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बनाई गई नई शिक्षा नीति के अनुरूप देश में कृषि की भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना बहुत आवश्यक हैं। शिवराज ने आईसीएआर को निर्देश दिया कि वह कमियों को दूर करने के लिए कृषि विद्यार्थियों की एक टीम बनाकर रचनात्मक सुझाव प्राप्त करे। केंद्रीय मंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय और कॉलेजों की ग्रेडिंग के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर जोर दिया। उन्होंने आईसीएआर को सुझाव दिया कि वह दुनिया में हो रहे बेहतर प्रयोगों का अध्ययन कर उसे अपने देश में भी लागू करने का उपाय करे।

Created On :   27 Oct 2025 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story