New Delhi News: गडकरी ने कहा - राजनीतिक नुकसान के लिए मेरे खिलाफ चला पेड कैंपेन, इसमें तथ्य नहीं था

- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बयान
- इथेनॉल-मिश्रित ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहती है सरकार
New Delhi News. हाल ही में इथेनॉल को लेकर हुई चर्चा के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर चला पेड कैंपेन (सशुल्क अभियान) केवल उनको राजनीतिक रूप से निशाना बनाने के लिए था। सरकार की ओर से इथेनॉल-मिश्रित ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहती है और कुछ स्वार्थी लोग इस बदलाव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यहां सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के 65वें वार्षिक सम्मेलन में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को लेकर सोशल मीडिया के जरिए पर उठे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर जगह लॉबी होती है, जिस तरह उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आपका उद्योग काम करता है, उसी तरीके से राजनीति भी काम करती है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक पेड कैंपेन चलाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दी है। इसमें कोई तथ्य नहीं था।
गडकरी ने कहा कि हमने मक्का से इथेनॉल बनाया। इस कदम से किसानों को 45,000 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया इस बात पर सहमत है कि प्रदूषण कम करना जरूरी है।
Created On :   11 Sept 2025 6:25 PM IST