New Delhi News: सीआरपीएफ ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को लिखा पत्र, कहा- नहीं कर रहे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन

सीआरपीएफ ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को लिखा पत्र, कहा- नहीं कर रहे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन
विपक्ष के नेता को डराने की साजिश : खेड़ा

New Delhi News. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को बार-बार तोड़े जाने पर चिंता जताई है। सीआरपीएफ ने कहा कि विदेश यात्राओं के दौरान राहुल गांधी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का अक्सर पालन नहीं करते हैं। इस बाबत सीआरपीएफ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिख कर अपनी चिंता से अवगत कराया है। हालांकि, कांग्रेस ने सीआरपीएफ के इस पत्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा है कि क्या यह विपक्ष के नेता को डराने की एक छिपी हुई कोशिश है, जो भाजपा द्वारा की गई वोट चोरी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

सीआरपीएफ ने खड़गे को लिखे पत्र में कहा कि सुरक्षा से खिलवाड़ राहुल गांधी को गंभीर खतरे में डाल सकता है। उन्होंने इटली, वियतनाम और मलेशिया की यात्राओं का भी हवाला दिया। दरअसल, ‘येलो बुक’ प्रोटोकॉल के तहत वीवीआईपी को अपनी यात्राओं की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को पहले भी देनी होती है। राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है। सीआरपीएफ ने खरगे के अलावा, राहुल गांधी को भी अलग से पत्र लिख कर अपनी चिंता से अवगत कराया है।

विपक्ष के नेता को डराने की साजिश : खेड़ा

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सीआरपीएफ के पत्र का समय और उसका तुरंत सार्वजनिक रूप से जारी होना परेशान करने वाला सवाल खड़ा करता है। यह ठीक ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी चुनाव आयोग की मिलीभगत से भाजपा द्वारा की गई वोट चोरी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह विपक्ष के नेता को डराने की एक छिपी हुई कोशिश है, जिन्होंने पहले ही एक और खुलासे की घोषणा कर दी है? उन्होंने कहा कि क्या सरकार उनके द्वारा उजागर किए जाने वाले सच से घबरा गई है?

Created On :   11 Sept 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story