New Delhi News: अडानी को पावर प्लांट लगाने एक हजार पचास एकड़ जमीन देने पर कांग्रेस का पीएम पर आरोप

अडानी को पावर प्लांट लगाने एक हजार पचास एकड़ जमीन देने पर कांग्रेस का पीएम पर आरोप
  • दोस्त अडानी के लिए बिहार को लूट रहे पीएम मोदी
  • अडानी को पावर प्लांट लगाने एक हजार पचास एकड़ जमीन

New Delhi News. कांग्रेस ने बिहार के भागलपुर में उद्योगपति गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए 1 रुपए प्रतिवर्ष की दर से 1,050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़ दिए जाने पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दोस्त के लिए प्रदेश को लूट रहे हैं। प्रमुख विपक्षी दल ने कांग्रेस इस सौदे को रद्द करने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की सरकार बनी, तो इस तरह के प्रोजेक्ट्स को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं और भाजपा को हार का डर सताता है, तब गौतम अडानी को बड़े प्रोजेक्ट्स दिए जाते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अडानी को मिले प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया।

खेड़ा ने कहा कि यह जमीन और आम, लीची, सागवान के पेड़ मात्र 1 रुपए प्रति वर्ष की दर से 33 साल के लिए अडानी समूह को सौंप दिए गए हैं। यह सौदा भागलपुर के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए है, जिसकी अनुमानित लागत 21,400 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि इस पावर प्लांट की घोषणा केन्द्रीय बजट में भी हुई थी। उस वक्त सरकार ने कहा था कि वो खुद ये प्लांट लगाएगी। लेकिन बाद में सरकार ने हाथ खड़े कर दिए और ये प्रोजेक्ट अडानी को दे दिया गया।

Created On :   15 Sept 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story