- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऊबर और जोमैटो ने सड़क परिवहन...
New Delhi News: ऊबर और जोमैटो ने सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ मिलाया हाथ

- सड़क सुरक्षा देश की सबसे ज़रूरी प्राथमिकताओं में से एक - गडकरी
- सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर खास पहल
New Delhi News. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी की मौजूदगी में राईड ऐप ऊबर और फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने राष्ट्रव्यापी-सड़क सुरक्षा अभियान के साथ आम जनता को जोड़ने और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है। रोज़ाना लाखों ट्रिप्स और डिलीवरीज़ के साथ इस साझेदारी का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में हाईलाईट करना तथा वाहन चालकों एवं उपभोक्ताओं को ऐसे ज़िम्मेदाराना विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना है, जो कीमती ज़िंदगियां बचा सकें।
इस अवसर पर गडकरी ने कहा, "सड़क सुरक्षा हमारे देश की सबसे ज़रूरी प्राथमिकताओं में से एक है। इस पहल का उद्देश्य देश भर में सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों को बढ़ावा देकर कीमती ज़िंदगियां बचाना है। हम ज़ोमेटो और ऊबर जैसी कंपनियों का स्वागत करते हैं, जिनका सहयोग इस संदेश को रोज़ाना लाखों भारतीयों तक पहुंचाने में कारगर होगा।’’ जाने-माने लेखक और सड़क सुरक्षा अभियान के संकल्पनाकार प्रसून जोशी, ऊबर इंडिया एंड साउथ एशिया के हेड ऑफ सेफ़्टी ऑपरेशंस सूरज नायर और जोमैटो के सीईओ आदित्य मंगला भी इस दौरान मौजूद रहे।
इस पहल के तहत दोनों कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म के ज़रिए सड़क सुरक्षा का संदेश देंगी। ज़ोमेटो अपने डिलीवरी पार्टनर ऐप और कन्ज़्यूमर-फेसिंग फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के ज़रिए यह संदेश देगा। वहीं ऊबर ड्राइवरों की शिक्षा में निवेश कर, राइडर कम्युनिटी को जागरुक बनाकर सुरक्षित प्रथाओं को बढ़ावा देगी। सूरज नायर ने कहा, ‘‘ऊबर में सुरक्षा केवल एक फीचर नहीं बल्कि हमारे प्लेटफॉर्म का कोर मूल्य है।’
यह साझेदारी सार्वजनिक सुरक्षा के लिए साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो ड्राइवरों एवं डिलीवरी पार्टनर्स को सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करने तथा ज़िम्मेदाराना विकल्पों को चुनने के लिए प्रेरित करती है।
Created On :   10 Sept 2025 9:32 PM IST