Delhi News: विकसित कृषि संकल्प अभियान का दूसरा चरण 3 से 18 अक्टूबर तक

विकसित कृषि संकल्प अभियान का दूसरा चरण 3 से 18 अक्टूबर तक
  • अभियान की शुरुआत से पहले 15 सितंबर से दिल्ली में राष्ट्रीय रबी सम्मेलन
  • देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारक करेंगे मार्गदर्शन

Delhi News ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के पहले चरण की अपार सफलता के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है। रबी फसल के लिए देशभर में 16 दिवसीय अभियान 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत रबी फसल को लेकर देशभर के कृषि वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर किसानों से मिलेंगे। इससे पहले, 15 सितंबर से राष्ट्रीय राजधानी स्थित पूसा में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025’ का आयोजन होने जा रहा है।

कृषि मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि रबी फसलों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहां रबी 2025-26 की बुवाई सीजन से संबंधित तैयारियों, उत्पादन लक्ष्यों और रणनीति पर गहन चर्चा होगी। सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस अवसर पर अनेक राज्यों के कृषि मंत्री, आईसीएआर के महानिदेशक सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

शिवराज सिंह के निर्देश पर पहली बार रबी सम्मेलन दो दिन का हो रहा है । पहले दिन केंद्र एवं राज्यों के अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। 16 सितंबर को सभी राज्यों के कृषि मंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री व राज्य मंत्री विस्तृत चर्चा करेंगे, जिसमें नवीनतम तकनीक एवं बीजों को किसानों तक किस तरह प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाए, इसके लिए गहन चिंतन एवं समीक्षा की जाएगी।


Created On :   13 Sept 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story