New Delhi News: अब घर बैठे मोबाइल पर बुक कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो का टिकट, कंपनियों ने मिलाया हाथ

अब घर बैठे मोबाइल पर बुक कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो का टिकट, कंपनियों ने मिलाया हाथ
  • इक्सिगो ने दिल्ली मेट्रो और ओएनडीसी से मिलाया हाथ
  • घर बैठे मोबाइल पर बुक कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो का टिकट

New Delhi News. दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। अब टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रैवल ऐप इक्सिगो ने दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) और सरकारी ई-कामर्स प्लेटफाॅर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ मिलकर ऑनलाइन मेट्रो टिकट बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। अब आप दिल्ली मेट्रो का टिकट घर बैठे मोबाइल पर बुक कर सकेंगे। इससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

इस समझौते के साथ इक्सिगो यूज़र्स अब एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेन, बस, उड़ान, होटल और अब मेट्रो में अपनी ट्रिप प्लान और बुक कर सकते हैं। इक्सिगो ट्रेन्स ऐप के जरिये पहली बार दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करने वाले यूज़र्स को प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे के बीच बुक की गई टिकटों पर 100 प्रतिशत कैशबैक (रू. 50 तक) इक्सिगो मनी के रूप में मिलेगा। इस अवसर पर ओएनडीसी के कार्यवाहक सीईओ और सीओओ विभोर जैन ने कहा कि इक्सिगो पर मेट्रो टिकटिंग का एकीकरण महज एक सुविधा नहीं, बल्कि उससे कहीं बढ़कर है। यह दर्शाता है कि कैसे एक ओपन, इंटरआॅपरेबल नेटवर्क अर्बन मोबिलीटी के मूल ताने-बाने को नया रूप दे सकता है। इक्सिगो ट्रेन्स एंड कन्फर्म टिकट के सीईओ दिनेश कुमार कोठा ने बताया, “हमारा लक्ष्य सबसे बड़ी कस्टमर-सेंट्रिक ट्रैवल कंपनी बनना है”।

Created On :   12 Sept 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story