- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भास्कर गरबा 2025 के स्पेशल बैच में...
Nagpur News: भास्कर गरबा 2025 के स्पेशल बैच में एंट्री का गोल्डन चांस

- 18 सितंबर से शुरू होगी स्पेशल बैच
- प्रोफेशनल्स से ट्रेनिंग , गजब का उत्साह
Nagpur News नवरात्रि का जश्न शुरू होने वाला है और शहरवासियों के लिए शानदार खबर है। भास्कर गरबा वर्कशॉप के जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए 18 सितंबर से नया 7 दिन का स्पेशल बैच शुरू होने जा रहा है। यह वर्कशॉप दैनिक भास्कर ऑफिस, ग्रेट नाग रोड, सेकंड फ्लोर स्थित रसरंग हॉल में होगा। यहां सब कुछ मॉडर्न टच के साथ सिखाया जा रहा है, ताकि गरबा और भी स्टाइलिश और ट्रेंडी लगे।
गरबा वर्कशॉप में दिख रहा जोश : वर्कशॉप के आठवें दिन भी माहौल पूरी तरह गरबा वाइब्स से भर गया। हर कोई थीम-बेस्ड कॉस्ट्यूम पहनकर फुल-ऑन मस्ती करता नजर आया। प्रतिभागियों ने गरबा स्टेप्स ही नहीं सीखे, बल्कि सभी खूब धमाल मचा रहे हैं। वर्कशॉप में अहमदाबाद का रंगमिलन ग्रुप बेसिक से एडवांस स्टेप्स सिखा रहा है।
इन स्पॉन्सर्स का सपोर्ट : वर्कशॉप में एसोसिएट पार्टनर केसर लैंड्स, बैंकिंग पार्टनर आदित्य अनघा मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, ज्वेलरी पार्टनर बटुकभाई ज्वेलर्स, मोबिलिटी पार्टनर एमजी नागपुर-नांगिया कार्स हैं। कार्यक्रम को हल्दीराम, एनएमसी बी-पार्क प्रोजेक्ट बाय वीआईपीएल, जे. डी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, सेंट पॉल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, वैनगंगा रियलटीज, कुकरेजा इंफ्रास्ट्रक्चर्स, लिलाड़िया एंड संस और गोयंका फार्म्स ने सपोर्ट किया है। गिफ्ट पार्टनर हैं करहंडला वाइल्ड लाइफ लग्जरीयस, माहेश्वरी ट्रेडिंग कंपनी, सुंदर बिस्किट्स एंड नमकीन। एंटरटेनमेंट पार्टनर हैं रेडिओ मिर्ची- गाना। इन बीसीएन चैनल पार्टनर के रूप में जुड़ा है।
एक्सपेक्टेशंस से बढ़कर एक्सपीरियंस : वर्कशॉप ने सच में मेरी एक्सपेक्टेशंस से बढ़कर एक्सपीरियंस दिया। गरबा के बेसिक से एडवांस स्टेप्स तक सब कुछ बहुत आसानी से सिखाया गया। थीम-बेस्ड कॉस्ट्यूम और एनर्जी ने माहौल को और मजेदार बना दिया। मैं अब बस नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ। - रक्षा अग्रवाल, प्रतिभागी
मजेदार और प्रोफेशनल ट्रेनिंग : भास्कर गरबा वर्कशॉप में आने का निर्णय मेरे लिए सही साबित हुआ। प्रशिक्षकों की ट्रेनिंग बहुत प्रोफेशनल थी। 8 दिनों में मैंने बहुत कुछ नया सीखा और अब मुझे गरबा में स्टाइल के साथ डांस करना आता है। भास्कर का यह वर्कशॉप युवाओं को जोड़ने का बेस्ट तरीका है। - प्रणय देवले, प्रतिभागी
मॉडर्न टच में स्टेप्स सीखना मज़ेदार : वर्कशॉप का अनुभव अनबिलीवेबल था। रियल कल्चरल वाइब्स के साथ मॉडर्न टच में स्टेप्स सीखना बेहद प्रेरणादायक रहा। यहां ना सिर्फ डांस सीखा बल्कि एनर्जी और कॉन्फिडेंस भी मिला। मैं सभी फ्रेंड्स को आने की सलाह दूंगी। - निशी सावल, प्रतिभागी
Created On :   17 Sept 2025 2:12 PM IST