Nagpur News: उपराजधानी में भारी बारिश से 7 स्थानों पर जलजमाव, 6 जगह पेड़ गिरे

उपराजधानी में भारी बारिश से 7 स्थानों पर जलजमाव, 6 जगह पेड़ गिरे
  • भारी बारिश से 7 स्थानों पर जलजमाव
  • उपराजधानी में भारी बारिश

Nagpur News. पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से बुधवार को राहत मिली, लेकिन मंगलवार की शाम से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव और पेड़ गिरने की घटनाओं से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अग्निशमन विभाग ने संभाली स्थिति

मनपा के अग्निशमन विभाग ने मोटर पंप लगाकर पानी निकाला और पेड़ के अवशेष हटाकर यातायात बहाल किया।

7 बजे – इतवारी सराफा बाजार में साईबाबा बेकरी के पास पेड़ गिरा, गंजीपेठ फायर ब्रिगेड ने तुरंत रास्ता साफ किया।

9.30 बजे – ठक्करग्राम और महल के वैष्णवी रेसिडेंसी के पास पेड़ गिरने से यातायात रुका। पांचपावली और सिविल फायर ब्रिगेड ने देर रात तक राहत कार्य चलाया।

सुबह 7.30 बजे – जयताला के शिवनगांव रोड पर पेड़ गिरने की घटना, त्रिमूर्ति नगर फायर स्टेशन ने हटाया।

कई इलाकों में पानी भरा

मंगलवार शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक शहर के कई हिस्से जलमग्न रहे:

फुटाला का भरत नगर चौक

कॉटन मार्केट के पास इंदिरा गांधी झोपड़पट्टी

वर्धमाननगर परिसर

सीए रोड स्थित अटल बिहारी ई-लाइब्रेरी के पास

मानकापुर में कुणाल अस्पताल के पास

कुकरेजा नगर

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पिछले दो सालों में सड़कों का सीमेंट कंक्रीट का काम पूरा हुआ, लेकिन ड्रेनेज व्यवस्था सुधरी नहीं, जिससे पानी निकलने में दिक्कत हो रही है।

Created On :   17 Sept 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story