- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हिंसक हो रहा बचपन , चिढ़ा रहे...
Nagpur News: हिंसक हो रहा बचपन , चिढ़ा रहे सहपाठी पर कर दिया जानलेवा हमला

- मित्र की मदद से कराया चाकू से वार
- नाबालिग विद्यार्थी सहित दो पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
Nagpur News कद कम हाेने से सहपाही का मजाक उड़ाना एक विद्यार्थी को उस वक्त महंगा पड़ा, जब उस पर जानलेवा हमला हुआ। उसे चाकू से जान से मारने की कोशिश की गई। इमामवाड़ा थाने में नाबालिग विद्यार्थी सहित दो पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
अस्पताल में उपचार जारी : गंभीर रूप से जख्मी हुए अथर्व का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। इस बीच उसके मित्र घटनास्थल से जान बचाकर भाग निकले और उसके घर जाकर परिजनों को घटित प्रकरण की जानकारी दी। पता चलते ही संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के कुछ देर बाद ही सुजल व नाबालिग को ढूंढ निकाला गया। अथर्व के पिता की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
हाथ व सिर पर वार : बुधवार को सुबह करीब 8:30 बजे के दौरान ट्यूशन क्लास से निकलने के बाद अथर्व अपने िमत्र जीवन और साहिल के साथ फर्निचर की दुकान के सामने बातें कर रहा था, तभी प्रणय ने सुजल को फोन करके बुलाया। उसने मजाक उड़ाने वाले अथर्व और उसके िमत्रों के साथ गाली-गलौज िकया। विवाद बढ़ने पर सुजल ने जेब से चाकू निकाला और अथर्व पर हमला कर दिया। उसके हाथ व सिर पर चाकू से वार िकए गए हैं।
Created On :   18 Sept 2025 12:04 PM IST