- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अच्छी बारिश से बांध लबालब, नवेगांव...
Nagpur News: अच्छी बारिश से बांध लबालब, नवेगांव खैरी के 14 गेट खोले गए

- मध्यप्रदेश की बारिश का असर
- खतरे को टालने के लिए पेंच नदी के 16 गेट पहले ही खोले थे
Nagpur News पारशिवनी तहसील के नवेगांव खैरी स्थित महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग के पेंच बांध में 99 प्रतिशत जल-भराव हो चुका है और यह बढ़ता ही जा रहा है। खतरे को टालने के लिए पेंच नदी के 16 गेट खोल दिए गए थे, लेकिन अभी 14 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।
गंभीरता देख उठाया कदम : जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिन से मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण वहां के चौरई बांध और महाराष्ट्र के तोतलाडोह बांध में जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते दोनों बांधों के गेट खुलने से पेंच नवेगांव खैरी बांध में भी जलस्तर बढ़ गया है। मंगलवार 16 सितंबर को शाम 5 बजे जलस्तर 325 मीटर क्षमता में से 324.78 मीटर हो गया, जो 100 प्रतिशत है। बांध की स्थिरता और नियंत्रण के लिए मंगलवार रात 11 बजे खैरी बांध खोला गया और 254 क्यूमेक्स डिस्चार्ज शुरू किया गया। इस समय पारशिवनी पेंच सिंचाई, राजस्व और पुलिस विभाग 24 घंटे तत्पर थे। पश्चात 17 सितंबर की सुबह जैसे ही आवक बढ़ी तो सुबह 16 गेट खोलकर डिस्चार्ज को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया गया।
लोगों को किया सावधान हालांकि, उपरोक्त क्षेत्र से पानी का प्रवाह कम हो रहा है और डिस्चार्ज कम है और स्थिति 444 क्यूमेक्स डिस्चार्ज चालू होकर परिस्थिति नियंत्रण में है। पारशिवनी तहसीलदार सुरेश वाघचौरे, पेंच सिंचाई उप-विभाग पारशिवनी के उप-विभागीय अभियंता राजेश पाटील और पुलिस निरीक्षक राजेशकुमार थोरात ने नदी किनारे रहने वाले नागरिकों को नदी तल में या किनारों के पास जाने से बचने की अपील की है।
Created On :   18 Sept 2025 12:37 PM IST