Nagpur News: राम ट्रेडिंग कंपनी और त्रिमूर्ति हार्डवेयर पर छापा, नकली फेविक्विक की बड़ी खेप जब्त

राम ट्रेडिंग कंपनी और त्रिमूर्ति हार्डवेयर पर छापा, नकली फेविक्विक की बड़ी खेप जब्त
  • कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज
  • राम ट्रेडिंग कंपनी और त्रिमूर्ति हार्डवेयर पर छापा

Nagpur News. हुड़केश्वर पुलिस ने नकली फेविक्विक बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इतवारी स्थित राम ट्रेडिंग कंपनी और उमरेड रोड, दिघोरी स्थित त्रिमूर्ति हार्डवेयर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान नामी कंपनी पीडिलाइट इंडस्ट्रीज के नाम से बेचा जा रहा नकली फेविक्विक बरामद किया गया।

शिकायत और जांच

दिल्ली निवासी शिकायतकर्ता अल्ताफ रोशन शेख (51), जो पीडिलाइट कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक हैं, को गुप्त सूचना मिली थी कि नागपुर में उनकी कंपनी के नाम से नकली माल बेचा जा रहा है। कंपनी की ओर से की गई जांच में त्रिमूर्ति हार्डवेयर की दुकान से 49 नग नकली फेविक्विक जब्त किए गए। पूछताछ में पता चला कि यह माल इतवारी के राम ट्रेडिंग कंपनी से खरीदा गया था।

छापेमारी में बड़ी बरामदगी

इस जानकारी के आधार पर राम ट्रेडिंग कंपनी पर भी छापा मारा गया, जहां से 1596 नग नकली फेविक्विक बरामद किए गए। कुल मिलाकर 1645 नग नकली उत्पाद जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 8,250 रुपये बताई जा रही है।

मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी कैलास मनोहरलाल वासवानी (40), निवासी कस्तूरबा नगर, जरीपटका के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नकली माल कहां से लाया गया और किन-किन स्थानों पर इसकी सप्लाई की जा चुकी है।

Created On :   18 Sept 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story