Nagpur News: मतदान को लेकर राहुल गांधी को बूथ स्तर की जानकारी नहीं

मतदान को लेकर राहुल गांधी को बूथ स्तर की जानकारी नहीं
  • महामंडलों की नियुक्तियों पर बोले तटकरे, बैठक के बाद होगा निर्णय
  • विदर्भ में राकांपा को मिली 85 से 90 प्रतिशत सफलता
  • गीला अकाल को लेकर मंत्रिपरिषद रिपोर्ट मंगवाएं

Nagpur News राज्य में महामंडलों की नियुक्तियों को पेच जल्द ही सुलझ सकता है। राकांपा अजित गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा है कि महामंडल के मामले को लेकर अगले मंगलवार को महायुति की समन्वय समिति की बैठक होगी। महायुति की तीनों प्रमुख नेता को महामंडल के संबंध में रुपरेखा की जानकारी दी जाएगी। उसके बाद नियुक्ति का निर्णय लिया जाएगा। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मत डिलिट किए जाने के आरोप पर तटकरे ने कहा कि गांधी को बूथ स्तर की जानकारी नहीं है। राज्य में अतिवृष्टि प्रभावितों को मुआवजा के लिए मंत्रिपरिषद जल्द पंचनाम रिपोर्ट मंगाए। उन्होंने दावा किया कि राकांपा हर क्षेत्र मे विस्तारित हो रही है। विधानसभा चुनाव में राकांपा को विदर्भ में 85 से 90 प्रतिशत सफलता मिली है। गुरुवार को गणेशपेठ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में तटकरे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को नागपुर में होनेवाला राकांपा का चिंतन शिविर संगठन विस्तार व चुनाव रणनीति के मामले में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

महामंडलों की सूची तैयारी

तटकरे ने बताया कि महामंडलों की नियुक्ति के लिए सूची तैयार कर ली गई है। इस संबंध में महायुति की समन्वय समिति में भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले, रवींद्र चव्हाण, राकापां के सुनील तटकरे, हसन मुश्रीफ व शिवसेना शिंदे के शंभूराजे देसाई व उदय सामंत शामिल है। प्राथमिक स्तर पर संख्याबल के आधार पर महामंडल में भागीदारी तय की गई है। महामंडलों को अ,ब एवं क वर्ग में रखा गया है। मंगलवार को समन्वय समिति की बैठक में रुपरेखा तैयार की जाएगी। वह रुपरेखा तीनों प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार व एकनाथ शिंदे को दी जाएगी। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।

राहुल गांधी का कहना ठीक नहीं

मत चोरी व मतों को डिलिट किए जाने के दावों पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बारे में तटकरे ने कहा कि राहुल को उनके सलाहकार सही सलाह नहीं दे रहे हैं। राहुल का कहना ठीक नहीं है। उन्हें बूथ स्तर की जानकारी नहीं है। बूथ स्तर पर मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। सभी दलों के प्रतिनिधि मतदाता सूची व मतदान प्रक्रिया में सहभागी रहते हैं।

तटकरे ने यह भी कहा

-मराठा को सकल आरक्षण मिलना चाहिए। लेकिन अन्य समाज के आरक्षण पर आघात न हो। मराठा को ओबीसी प्रमाणपत्र संबंधी सरकार के निर्णय पर अध्ययन किया जा रहा है।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शरद पवार ने दी जन्मदिन पर शुभकामना महाराष्ट्र की संस्कृति का हिस्सा है। 2015 में पवार का अमृत महोत्सव दिल्ली में मनाया गया उस समय सर्वदलीय नेता शुभकामना देने पहुंचे थे।

- शिवसेना नेता संजय राऊत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती है। मोदी के जन्मदिन पर राकांपा ने भले ही विज्ञापन नहीं छपवाये लेकिन मोदी को शुभकामनाएं दी है।

-नागपुर और विदर्भ भाजपा व देवेंद्र फडणवीस का गढ है। राकांपा का गढ पश्चिम महाराष्ट्र रहा है। लेकिन विधानसभा चुनाव में राकांपा ने 7 सीटों पर चुनाव लड़कर 6 सीट जीती। राकांपा की सफलता 85 से 90 प्रतिशत रही है।

-राज्य में गीला अकाल की स्थिति है। सरकार से मांग है कि जल्द मुआवजा दें। मंत्रिपरिषद अतिवृष्टि की रिपोर्ट मंगवाएं। पत्रकार वार्ता में राकांपा के शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर, कार्याध्यक्ष श्रीकांत शिवणकर, तानाजी वनवे, सुबोध मोहिते उपस्थित थे।


Created On :   18 Sept 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story