- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उपराजधानी के गुरुद्वारा श्री हर...
Nagpur News: उपराजधानी के गुरुद्वारा श्री हर गोबिंद साहिब जी में शासकीय दस्तावेज बनाने का कैंप, रहवासियों से लाभ उठाने की अपील

- रहवासियों और व्यापारियों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील
- नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स इस शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय के सहयोग से कर रहा है
- व्यापारियों के साथ-साथ आम नागरिक भी भाग ले सकते हैं
Nagpur News. उत्तर नागपुर के दीपक नगर स्थित गुरुद्वारा श्री हर गोबिंद साहिब जी में रविवार, 21 सितंबर को शासकीय दस्तावेज बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह ताक ने जानकारी दी कि जिन नागरिकों के आधार कार्ड में त्रुटियां हैं, पासपोर्ट, आयुष्मान कार्ड या अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अभी तक नहीं बने हैं, वे इस शिविर में आकर अपने दस्तावेज बनवा सकते हैं। कार्यक्रम में कीर्तन समागम के अलावा गुरु साहिब का लंगर अटूट चलेगा।

चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल
विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली अग्रणी संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स इस शिविर का आयोजन प्रबंधक कमेटी, तहसील कार्यालय नागपुर शहर के सहयोग से कर रही है। इसमें व्यापारियों के साथ-साथ आम नागरिक भी भाग ले सकते हैं।
चेंबर सहसचिव शब्बार शाकिर ने बताया कि शिविर में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आय प्रमाणपत्र, नॉन-क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट, मोलकरीन कार्ड, 33% आरक्षण प्रमाणपत्र (ओपन श्रेणी), EWS प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कामगार कार्ड, निवासी दाखला, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, स्कॉलरशिप, संजय गांधी निराधार योजना कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, जाति वैधता प्रमाणपत्र, ज्येष्ठ नागरिक कार्ड, सिटी सर्वे दस्तावेज, RTO दस्तावेज आदि बनाए जाएंगे।

प्रशासनिक सहयोग
शिविर में कलेक्टर विपिन इटनकर, तहसीलदार संतोष खंडरे सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।

अपील
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा, सचिव सचिन पुनियानी, सहसचिव राजवंतपाल सिंह तुली (गोल्डी) और उपसमिति संयोजक राकेश गांधी ने व्यापारिक संगठनों, विशेष आमंत्रित सदस्यों और समस्त नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
Created On :   18 Sept 2025 9:21 PM IST