- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सफाई कर्मियों की मांग पूरी नहीं...
Nagpur News: सफाई कर्मियों की मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन , दी चेतावनी

- अधिवेशन में विविध मांगें मंजूर नहीं होने से असंतोष
- अखिल भारतीय सफाई मजदूर संगठन ने जताई नाराजगी
Nagpur News अखिल भारतीय सफाई मजदूर संगठन ने सरकार के प्रति असंतोष व्यक्त किया है। एक दिवसीय अधिवेशन में प्रलंबित मांगों को लेकर चर्चा हुई। समय रहते सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि सुदर्शन महाराज, महर्षि वाल्मीकि महाराज और भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम के दौरान सफाईकर्मियों व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की अनेक समस्याओं व मांगों पर चर्चा की गई।
अधिवेशन में उठायी गई प्रमुख मांगे सफाईकर्मियों की प्रमुख मांगों में सफाई कर्मचारियों को स्थायी सेवा देने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने, मनपा में ठेके पर काम करने वाले सभी सफाईकर्मियों को नियमित नियुक्ति देने, सरकारी विभागों में काम करनेवाले कर्मचारियों को नियमित करने, जाति प्रमाणपत्र समस्या के कारण अटकी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने, सफाई कर्मचारियों की स्थायी भर्ती के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी देने, लंबित मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति देने की मांग की गई। अन्य मांगाें पर अधिवेशन में सहमति बनी है।
अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद परमार ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम डकाहा, महाराष्ट्र प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सतीश डागोर, गिरीश पांडव, आशीष पांडे, यश गौरखेडे मा. दिलीप मलीक, प्रकाश चमके, किशोर बिरला, नरेश खरे, हरीश नक्के, दीपमाला दुबे,जयंत गौतम पुर्णिमा शेन्डे उपस्थित थे। प्रास्ताविक विक्की बढ़ेल ने और संचालन जीतू मस्ते ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी, संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
Created On :   19 Sept 2025 4:49 PM IST