- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इतवारी में जर्जर मकान ढहा, 3...
Nagpur News: इतवारी में जर्जर मकान ढहा, 3 परिवारों का रास्ता बंद, आम लोगों को भी परेशानी

- शाम करीब 6.30 बजे जोरदार बरसात के दौरान हादसा
- चितारओली के समीप बरसों पुराना जर्जर मकान ढह गया
Nagpur News. शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे जोरदार बरसात के दौरान इतवारी में चितारओली के समीप बरसों पुराना जर्जर मकान ढह गया। मकान का मलबा संकरी गली तक आ जाने से करीब 3 परिवारों के आवागमन का रास्ता बंद हो गया। परिसर के नागरिक विनोद इंगोले की सूचना पर गांधीबाग जोन के सहायक आयुक्त गणेश राठौड़ ने दस्ते को भेजकर मलबे को हटाया।
कोई भी नहीं रहता
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इतवारी में चितारओली गली के समीप गरूड़खाम में पिछले कई साल से मिट्टी का पुराना मकान मौजूद है। मकान में कोई भी नहीं रहता है। मकान के समीप से गुजरने वाली गली के पिछले हिस्से में मुकेश जैन, वैशाली जैन और बबलू जोशी का घर मौजूद है। तेज बरसात के बाद शनिवार को जर्जर मकान के ढहने के बाद मलबा फैल जाने से आवाजाही बंद हो गई थी। गांधीबाग जोन के सहायक आयुक्त गणेश राठौड़ ने मलबे को हटाकर रास्ता सुचारू किया। मकान के मालिक को लेकर कोई भी जानकारी नहीं होने से मनपा प्रशासन को खासी परेशानी हुई है।
Created On :   21 Sept 2025 9:53 PM IST