- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में बिल्डर को लगाया 3 करोड़...
Nagpur News: नागपुर में बिल्डर को लगाया 3 करोड़ रुपए का चूना , मामला दर्ज
Nagpur News बिल्डर को करोड़ों रुपए से चूना लगाए जाने का मामला उजागर हुअा है। घटित वाकये से परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। मामला बड़ी रकम से जुड़ा होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को इसकी जांच-पड़ताल सौंपी जाने वाली है। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है।
हर मदद का दिया आश्वासन : बिनाकी मंगलवारी विशाल प्रेमलाल बाविथले (40) बिल्डर व डेवलपर्स है। वर्ष 2021 में िकसी परीचित के जरिए उसका परिचय सुरेंद्र श्रावणलाल वर्मा (58), जितेंद्र उर्फ कुंदन श्रावणलाल वर्मा (45), मीराबाई श्रावनलाल वर्मा (82) और ऋषि राजेंद्र वर्मा (34) सभी प्रेम नगर निवासी से हुआ। उसके बाद वे उसके घर आए। उस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी मौजा बिनाकी खसरा नंबर 99-01, नगर भूमापन क्र. 752 में 2.69 हेक्टेयर जमीन है। उस पर करीब पचास वर्ष से झोपड़पट्टी बसी हुई है। उसका उन्हें कोई लाभ नहीं िमला है और भविष्य में भी िमलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। उनकी तरफ से जमीन का काम संभालने के लिए वर्मा परिवार के सदस्यों ने कहा, ताकि सरकार के तरफ से टीडीआर निकालें और उन्हें उस जमीन का लाभ िमले। उसके लिए जो कागज लगेंगे, वह उपलब्ध कराने में मदद करने को तैयार थे। आश्वासन दिया कि हस्ताक्षर लगे या कहीं खड़ा होना पड़े तो वह होंगे और पूरा सहयोग करेंगे।
चारों आरोपी एक ही परिवार के : झांसे में आए बिल्डर ने वर्मा परिवार के उक्त सदस्यों को 3 करोड़ रुपए दिए। बदले में वर्मा परिवार ने वर्ष 2021 में ही बिल्डर को जमीन का बिक्री करारनामा, कब्जापत्र, आपसी समझौता और विशेष रूप से पॉवर ऑफ अटर्नी करवाकर दी थी, मगर करोड़ों रुपए िमलने के बाद वह लोग अपनी बात से पलट गए। काम में कोई सहयोग नहीं िकया। इस कारण बिल्डर ने अपनी रकम वापस मांगी तो धमकाने लगे। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि घटना को लेकर संदेह भी व्यक्त िकया जा रहा है। इस बीच मामला थाने पहुंचा। वर्मा परिवार के उक्त सदस्यों के खिलाफ सोमवार को विविध धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज िकया गया है। मामला करोड़ों रुपए के लेन-देन से जुड़ा होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को इसकी जांच-पड़ताल सौंपी जाने वाली है।
Created On :   23 Sept 2025 12:26 PM IST