- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब सर्विस बुक में दर्ज होगी...
Nagpur News: अब सर्विस बुक में दर्ज होगी शिक्षकों की उच्च शैक्षणिक योग्यता, आघाडी की पहल से शिक्षकों को बड़ी राहत

Nagpur News. शिक्षकों द्वारा सेवा काल में प्राप्त की गई अतिरिक्त या उच्च शैक्षणिक योग्यताएं अब अनिवार्य रूप से उनकी सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) में दर्ज की जाएंगी। यह निर्णय नागपुर की शिक्षा उपसंचालक माधुरी सावरकर ने 16 सितंबर को जारी आदेश में लिया।
कई स्कूलों में अब तक शिक्षकों की मेहनत से अर्जित अतिरिक्त डिग्रियों और योग्यताओं का उल्लेख सर्विस बुक में नहीं किया जा रहा था, जिससे शिक्षकों को पदोन्नति और अन्य लाभों में कठिनाई आती थी। इस मुद्दे को भाजपा शिक्षक आघाडी पूर्व विदर्भ के अध्यक्ष अनिल शिवणकर ने उठाया और शिक्षा उपसंचालक को निवेदन सौंपा।
निवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए शिक्षा उपसंचालक ने सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि मुख्याध्यापक के माध्यम से शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों की सभी अतिरिक्त एवं उच्च शैक्षणिक योग्यताओं की प्रविष्टि सेवा पुस्तिका में सुनिश्चित की जाए।
नियमों के अनुसार यह प्रविष्टि पहले से ही अनिवार्य है। महाराष्ट्र निजी शाला कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली 1981 के नियम 25(1) में इसका स्पष्ट प्रावधान है। बावजूद इसके कई स्कूलों में यह प्रक्रिया नहीं की जा रही थी, जो शिक्षकों के साथ अन्याय था।
इस निर्णय से शिक्षकों में संतोष है और उन्हें पदोन्नति व वेतनमान के मामलों में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
Created On :   22 Sept 2025 9:18 PM IST