Nagpur News: दो राज्यों की पुलिस को फरार आरोपी गुल्लू ढिल्लन की तलाश

दो राज्यों की पुलिस को फरार आरोपी गुल्लू ढिल्लन की तलाश
कपिल नगर पुलिस ने हथियार लाइसेंस रद्द करने पंजाब पुलिस को भेजा पत्र

Nagpur News कपिल नगर थानांर्तगत हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपी गुरविंदसिंह उर्फ गुल्लू ढिल्लन की तलाश में अब कपिल नगर पुलिस ने पंजाब पुलिस से भी मदद मांगी है। नागपुर से फरार आरोपी गुल्लू ढिल्लन की तलाश पंजाब पुलिस ने भी शुरू कर दी है। चर्चा है कि, राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस उस पर हाथ डालने से कतरा रही है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा गुल्लू ढिल्लन के पक्ष में लिखे गए पत्र को लेकर भी तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

जारी हो सकता है लुकआउट नोटिस : पुलिस सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ थानेदार सतीश आडे ने गुल्लू का हथियार लाइसेंस रद्द करने के लिए पंजाब पुलिस को पत्र भेजकर मदद मांगने के साथ गुल्लू पंजाब में पकड़े जाने पर उसे नागपुर पुलिस के हवाले करने की गुजारिश भी की है। फरार आरोपी के खिलाफ अब दोनों राज्यों की पुलिस खोजबीन में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि, गुल्लू ढिल्लन के खिलाफ जल्द ही लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा।

चार माह से आंखमिचौली खेल रहा : फिलहाल इस आरोपी का कोई सुराग नहीं मिलने से पुलिस मायूस नजर आ रही है। आरोपी करीब 4 माह से पुलिस के साथ आंखमिचौली खेल रहा है। गौरतलब है कि, अप्रैल माह में नागपुर के बाबादीपसिंह नगर स्थित गुरुद्वारा में अध्यक्ष पद चुनाव के समय दो पक्ष भिड़ गए थे। इस दौरान गुल्लू ने साथियों के साथ एक पक्ष के व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम के मार्गदर्शन में कपिल नगर पुलिस ने आरोपी गुल्लू ढिल्लन और उसके साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला दर्ज होने के बाद से गुल्लू फरार है। गुल्लू ढिल्लन और उसके साथियों पर मकोका की कार्रवाई की जा चुकी है। यह कार्रवाई गुल्लू के अलावा राजविंदरसिंह ढिल्लन, सुखबिंदरसिंह ढिल्लन, संदीपसिंह ढिल्लन, बलवीरसिंह ढिल्लन, बाबादीपसिंह नगर निवासी हैं।

बच्चे को ड्रग के जाल में फंसाने सुपारी भी दी थी : गुल्लू ने रंधावा नामक व्यक्ति के बेटे को एमडी के साथ फंसाने के लिए सुपारी दी थी। यह मामला भी सामने आया है। इस प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है। गुल्लू इस प्रकरण में भी फरार बताया जाता है।


Created On :   23 Sept 2025 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story