Nagpur News: भू-माफिया मामा-भांजी ने की 14 करोड़ की धोखाधड़ी

भू-माफिया मामा-भांजी ने की 14 करोड़ की धोखाधड़ी
एक एकड़ की बदौलत 6.72 एकड़ जमीन गबन की

Nagpur News भू-माफिया मामा-भांजी ने करोड़ों की जमीन का गबन किया और कई प्लॉटधारकों को चूना लगा दिया। प्रकरण उजागर होने पर मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। मामला करोड़ों के लेन-देन से जुड़ा होने के कारण क्राइम ब्रांच की आर्थिक विंग को इसकी जांच-पड़ताल सौंपी गई है। प्रकरण में भू-माफिया ग्वालवंशी की लिप्तता होने का दावा िकया जा रहा है।

159 प्लॉट बेच दिए : आरोपी नेताजी को-ऑप. हाउसिंग सोसाइटी का पदाधिकारी दीपक विट्ठलप्रसाद दुबे, आवले बाबू चौक, लष्करीबाग निवासी बाबा लक्ष्मण अपार्टमेंट और उसकी भांजी रश्मि अनुराग जोशी, भोपाल मध्यप्रदेश, वर्तमान में लष्करीबाग निवासी है। घटना 29 सितंबर 1993 से 4 मई 2023 के बीच हुई। गोरेवाड़ा में 7.72 एकड़ जमीन का बाजार भाव 14 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। आरोपी भू-माफिया दीपक दुबे ने उस जमीन में से एक एकड़ जमीन का बिक्री पत्र तैयार िकया और उसके आधार पर बाकी बची हुई जमीन 6.72 एकड़ का कोई दस्तावेज नहीं होने के बावजूद उस जमीन की पॉवर ऑफ अटर्नी अपनी भांजी आरोपी रश्मि के नाम पर की। बाद में उस जमीन पर अपनी सोसाइटी के नाम से ले-आउट डाला। 159 प्लॉट डाले और लोगों को बेच िदए और लोगों की खून-पसीने की कमाई डकार ली।

पहले फर्जीवाड़ा कर कब्जा किया : करोड़ों के इस फर्जीवाड़े में उक्त जमीन खुद की दर्शाइ गई, जबकि उसके मूल मालिक शंकर जाधव और उसकी पत्नी सरस्वतीबाई शंकर जाधव थे। उनका देहांत होने पर उनकी पुत्री शिकायतकर्ता प्रमिला गायकवाड़ और अन्य वारिसों को जमीन का लाभ िमलना चाहिए था, लेकिन आरोपियों ने फर्जीवाड़ा कर उक्त जमीन पर कब्जा िकया। सूत्रों के अनुसार प्रकरण में भू-माफिया ग्वालवंशी का कनेक्शन होने का पता चला है। करोड़ों के इस फर्जीवाड़े में संबंधित सरकारी विभागों के कुछ तत्कालीन अधिकारी व कर्मचारियों की लिप्तता होने की आशंका है।

Created On :   24 Sept 2025 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story