- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- होटल वेस्टन में छापामारी में ड्रग्स...
Nagpur News: होटल वेस्टन में छापामारी में ड्रग्स जब्त के साथ आरोपी गिरफ्तार, 60 लाख का माल जब्त

Nagpur News. मानकापुर पुलिस ने होटल वेस्टन में छापा मारकर आरोपी तापसकुमार अनुपकुमार शर्मा (38), निवासी गोविंद अपार्टमेंट, झिंगाबाई टाकली, को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। मंगलवार दोपहर उसे अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजा गया। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी वेस्टन होटल के रूम नंबर 206 में ठहरा है और उसके पास एमडी ड्रग्स है। पुलिस ने परिसर को घेरकर तलाशी ली और आरोपी से 5.6 ग्राम एमडी (कीमत ₹22,400) तथा मोबाइल समेत कुल ₹1 लाख का माल जब्त किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल के निर्देश पर शुरू किए गए ऑपरेशन थंडर के तहत कोतवाली, कलमना, यशोधरा नगर, बर्डी और सक्करदरा थानों में अब तक 3.6 किलो एमडी और गांजा मिलाकर 60 लाख से ज्यादा का नशे का माल जब्त किया जा चुका है। इस दौरान 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और करीब आधा दर्जन फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस आयुक्त ने चेतावनी दी है कि शहर को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। मामले की जांच जारी है।
Created On :   23 Sept 2025 7:49 PM IST