- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पत्नी और प्रेमी की हत्या का प्रयास,...
Nagpur News: पत्नी और प्रेमी की हत्या का प्रयास, दोनों को खत्म करने का था इरादा

Nagpur News. नरसाला रोड, प्रभात नगर निवासी भुमेश्वर (40) ने सोमवार को दिनदहाड़े अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी की हत्या का प्रयास किया। घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। भुमेश्वर की पत्नी रश्मी (परिवर्तित नाम) सदर क्षेत्र स्थित एक निजी बैंक में काम करती है। पति को शक था कि उसका संबंध साइकिल विक्रेता शैलेंद्र भानारकर (42), निवासी हुड़केश्वर, से है। इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका था और आरोपी ने दोनों को संबंध तोड़ने की धमकी भी दी थी। सोमवार दोपहर भुमेश्वर बर्डी स्थित शैलेंद्र की दुकान पहुंचा और वहां रखे पेपर वेट से उसके सिर पर हमला करने की कोशिश की। हमला चूकने पर पेपर वेट शैलेंद्र के जबड़े पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके बाद आरोपी सदर क्षेत्र में पत्नी के बैंक पहुंचा और वहां हंगामा किया। विवाद के दौरान वह पार्किंग में गया और मौके का फायदा उठाकर धारदार हथियार से पत्नी का गला रेतने का प्रयास किया। रश्मी गंभीर रूप से जख्मी हुई और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शैलेंद्र की शिकायत पर बर्डी थाने में और रश्मी की मां छाया की शिकायत पर सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार दोपहर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पीसीआर में भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह दोनों को खत्म करने के इरादे से ही घर से निकला था। बर्डी पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। मामले की जांच जारी है।
Created On :   23 Sept 2025 7:24 PM IST