- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ग्रामीण पुलिस मुख्यालय व काटोल...
Nagpur News: ग्रामीण पुलिस मुख्यालय व काटोल पुलिस स्टेशन को उड़ाने की धमकी

Nagpur News कामठी रोड स्थित ग्रामीण पुलिस मुख्यालय, काटोल पुलिस स्टेशन व उसके बगल में बने पुलिस क्वार्टरों को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद शहर और ग्रामीण पुलिस दस्ते ने मौके पर पहुंचकर गहन छानबीन की। कामठी रोड पर मंगलवार रात को कपिलनगर पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस), श्वान दस्ते और दमकल कर्मियों की एक टीम ने ग्रामीण पुलिस मुख्यालय परिसर में पहुंचकर वहां पर बने ग्रामीण पुलिस क्वार्टरों के पूरे इलाके की तलाशी ली। ठीक इसी तरह से काटोल पुलिस थानांतर्गत बने पुलिस क्वार्टरों की गहन जांच की गई। हालांकि, कोई विस्फोटक सामग्री दोनों स्थानों पर नहीं मिलने से पुलिस महकमे ने राहत भरी सांस ली।
एटीएस को खबर नहीं
जांच में यह पता चला कि चेतन चेतन रामदास बानाईत (32) निवासी येनवा, तहसील काटोल नागपुर निवासी ने शरारत की थी। उसी ने ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर यह जानकारी देकर सनसनी फैला दी थी। काटोल पुलिस ने धमकी भरा कॉल करने वाले कथित आरोपी चेतन बानाईत को गिरफ्तार कर लिया है। चर्चा है कि पुलिस महकमे को ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में उक्त खबर के संदर्भ में एटीएस से जानकारी मिली थी, लेकिन जब इस मामले में एटीएस से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
पुलिस की घेराबंदी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जानकारी मिलने पर पुलिस ने बीडीडीएस और श्वान दस्ते को देकर उन्हें बुलाया गया। दमकल के वाहन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीण पुलिस मुख्यालय परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। हालांकि, कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस ने तकनीकी तरीकों का इस्तेमाल कर फोन करने वाले चेतन की तलाश कर उसे दबोच लिया है। पता चला कि फोन काटोल पुलिस स्टेशन की सीमा से आया था। इस मामले में, काटोल पुलिस ने मामला दर्ज किया और कॉल करने वाले को दबोचकर उसे पूछताछ की जा रही है। काटोल पुलिस ने दो घंटे के अंदर कॉल करने वाले चेतन की पहचान कर ली। उसके खिलाफ इसके पहले भी गांजा संबंधी मामला दर्ज है। काटोल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
डायल 112 पर किया कॉल
काटोल संवाददाता के अनुसार, चेतन ने डायल 112 पर 9356144970 से कॉल किया। उसने बताया कि काटोल पुलिस स्टेशन परिसर और ग्रामीण पुलिस मुख्यालय परिसर के पुलिस क्वार्टरों को बम से उड़ा दिया जाएगा। चेतन ने दोनों जगह को बम विस्फोट होने की जानकारी दी थी। 23 सितंबर मंगलवार रात 10.30 बजे आरोपी ने धमकी दी। काटोल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस कलम 353 (1),212 का मामला दर्ज किया है।
Created On :   25 Sept 2025 12:44 PM IST