- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आदिवासी किसानों की जमीन लीज पर देने...
Nagpur News: आदिवासी किसानों की जमीन लीज पर देने का किया विरोध

Nagpur News आदिवासी किसानों की जमीनें अब गैर-आदिवासियों को लीज (किराये) पर देने के लिए स्वतंत्र कानून बनाने की तैयारी राज्य सरकार ने शुरू कर दी है। सरकार की इस पहल का आदिवासी समाज में जोरदार विरोध देखा जा रहा है। इस निर्णय के विरोध में लोग अब सामने लगे हैं। अ.भा. आदिवासी विकास परिषद ने कहा कि आदिवासी समाज से चर्चा किए बिना ऐसा कोई भी कानून न बनाया जाए।
सीएम व राजस्वमंत्री को दिया निवेदन :परिषद के उपाध्यक्ष विनोद मसराम के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने हाल में जिलाधिकारी कार्यालय के जरिये मुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस, राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को निवेदन दिया है। निवेदन में कहा गया कि गैर-आदिवासियों को जमीन किराये पर देने का कोई भी नीतिगत निर्णय न लिया जाए, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण करने वाली भूमिका सरकार ले, आदिवासी की खाली जमीन पर सुशिक्षित आदिवासी युवक-युवितयों को बिना ब्याज का कर्ज उपलब्ध कराकर उद्योग, व्यवसाय तैयार करने में सहकार्य की भूमिका लें। इस अवसर पर आदिवासी विकास परिषद के विदर्भ सचिव अजय कुंभारे, शहर युवा आघाड़ी अध्यक्ष दुर्गेश मसराम व रॉबिन मसराम उपस्थित थे।
Created On :   25 Sept 2025 2:06 PM IST