- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 30 सितंबर से पहले पूरी करें...
Nagpur News: 30 सितंबर से पहले पूरी करें धम्मचक्र प्रवर्तन दिन की सभी तैयारियां- विजयलक्ष्मी बिदरी

Nagpur News. 69वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के दीक्षाभूमि आने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए संभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने प्रशासन को निर्देश दिया कि 30 सितंबर से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। संभागीय आयुक्त बिदरी ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति के सचिव डॉ. राजेंद्र गवई, ट्रस्टी विलास गजघाटे, सदस्य सुधीर फुलझेले, डॉ. प्रदीप आगलावे, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, एनआईटी सभापति संजय मीणा, मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, अतिरिक्त आयुक्त तेजूसिंह पवार तथा पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य और खाद्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख व्यवस्थाएं
दीक्षाभूमि क्षेत्र में 120 नल लगाए गए हैं और भोजन वितरण संस्थाओं के लिए 7 अतिरिक्त टैंकर तैयार रखे गए हैं।
माता कचहरी, आईटीआई परिसर और अन्य क्षेत्रों में 992 शौचालय तथा मोबाइल शौचालय स्थापित किए जाएंगे।
सुरक्षा हेतु 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और एक मोबाइल टावर भी स्थापित किया गया है।
भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग का अलग नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा, जिसमें अन्य विभागों के अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
भोजन तैयार करने वाले स्टॉलों पर सिलेंडर और ज्वलनशील पदार्थ रखने पर प्रतिबंध रहेगा।
स्तूप में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं।
व्यवस्थाओं की जानकारी सोशल मीडिया और डैशबोर्ड पर उपलब्ध रहेगी।
परिवहन विभाग ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ड्रैगन पैलेस के लिए 110 बसों की व्यवस्था की है। 30 सितंबर से नागपुर शहर में श्रद्धालुओं के लिए 11 रूटों पर विशेष बसें शुरू की जाएंगी।
Created On :   25 Sept 2025 7:41 PM IST