Nagpur News: असली के नाम पर बिक रहा था नकली माल, दुकानों पर छापा, माल जब्त – दो आरोपी व्यापारी धराए

असली के नाम पर बिक रहा था नकली माल, दुकानों पर छापा, माल जब्त – दो आरोपी व्यापारी धराए

Nagpur News. नामी कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेचने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। नंदनवन पुलिस और कंपनी के प्रतिनिधियों की संयुक्त कार्रवाई में दो दुकानों पर छापा मारकर नकली माल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मामले का विवरण

आरोपी व्यापारी विजय धनुसावजी ढेंगरे (60), निवासी ईश्वर नगर, मालिक श्रीकृष्ण डेली नीड्स एंड जनरल स्टोर्स तथा ब्रिजलाल अर्जुनदास पाहुजा (49), निवासी चंद्र नगर पारड़ी नाका, मालिक गुरमीत ट्रेडर्स के रूप में पहचान हुई है। शिकायतकर्ता अल्ताफ शेख (59), वरिष्ठ प्रबंधक, मेसर्स रेकीट बेनकीसर इंडिया प्रा. लि. ने पुलिस को शिकायत दी थी कि इन दोनों दुकानों पर उनकी कंपनी के नाम और लोगो का उपयोग कर नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं।

पुलिस कार्रवाई

गुरुवार को श्रीकृष्ण डेली नीड्स पर छापा मारकर नकली हार्पिक की 200 एमएल की 23 बोतलें और 500 एमएल की 12 बोतलें जब्त की गईं। पूछताछ में विजय ढेंगरे ने माल गुरमीत ट्रेडर्स से मंगवाने की बात कबूली। इसके बाद गुरमीत ट्रेडर्स पर भी छापा मारा गया, जहां से हार्पिक की 153 नकली बोतलें और लायझॉल की 16 नकली बोतलें जब्त की गईं। जब्त माल की कीमत ₹13,364 आंकी गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   26 Sept 2025 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story