Nagpur News: डॉ. आंबेडकर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता और पोस्टर प्रतियोगिता, सफलता का सिखाया गुरुमंत्र

डॉ. आंबेडकर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता और पोस्टर प्रतियोगिता, सफलता का सिखाया गुरुमंत्र
  • सफलता के लिए नसीब या परिस्थिति पर निर्भर न रहते हुए मेहनत करें
  • हर व्यक्ति की बुद्धि और क्षमता अलग होती है
  • अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानकर सही दिशा चुनें

Nagpur News. डॉ. आंबेडकर कॉलेज में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के एड. दादासाहेब कुम्भारे सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. दीपा पान्हेकर ने की। संयोजक उपप्राचार्य हर्षा बोरकर, कला और वाणिज्य विभाग प्रमुख प्रो. विकास सिडाम, पर्यवेक्षक प्रो. कुणाल पाटील, प्रो. डॉ. सुभाष सोमकुवर तथा मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी साजन शेंडे, मोटार वाहन निरीक्षक पवन ढोके और नागपुर विश्वविद्यालय के सेरिकल्चर अध्ययन मंडल के सदस्य डॉ. विरेंद्र के. सांगोडे सहित कई गणमान्य मंचासीन रहे।

मुख्य अतिथि साजन शेंडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति की बुद्धि और क्षमता अलग होती है। छात्रों को चाहिए कि वे अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानकर सही दिशा चुनें और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए नसीब या परिस्थिति पर निर्भर न रहते हुए मेहनत करें।

(पुरस्कार वितरण)

सीनियर कॉलेज

  • प्रथम – समृद्धि देशमुख (बी.एससी. प्रथम वर्ष)
  • द्वितीय – प्रिया गुप्ता (बी.एससी. द्वितीय वर्ष)
  • तृतीय – आर्या शिरसाट
  • सांत्वना – स्नेहा सोमकुवर (बी.एससी. द्वितीय वर्ष), उर्वशी कावले (बी.एससी. प्रथम वर्ष)

जूनियर कॉलेज

  • प्रथम – नमामी गोडबोले (11वीं विज्ञान)
  • द्वितीय – शिवम बिहाऊत (11वीं विज्ञान)
  • तृतीय – नैतिक वानखेडे (11वीं विज्ञान)

कार्यक्रम का संचालन लकी पिंपलकर और दीपाली राठोड ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रो. विकास सिडाम ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित थे।

Created On :   26 Sept 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story