- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनीलॉड्रिंग का आरोप लगाकर वसूले 12...
Nagpur News: मनीलॉड्रिंग का आरोप लगाकर वसूले 12 लाख रुपए

Nagpur News मनीलॉड्रिंग का आरोप लगाकर महिला को डिजिटल अरेस्ट किया गया है। पुलिस वर्दी में साइबर अपराधियों ने महिला पर धौंस जमाई और उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए । घटित वाकये में दो लोगों के खिलाफ साइबर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है,लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजाता ले-आउट निवासी सुनीता संजय नारखेडे (48 ) का बेटा अमेरिका में रहता है,लेकिन उसका बचत खाता भारतीय स्टैंट बैंक शाखा दीनदयाल नगर में है। 17 से 20 सितंबर 2025 के बीच में सुनीता को साइबर अपराधी भूपेशकुमार और आलोकसिंह ने पुलिस की वर्दी पहनकर विविध नंबरों से फोन किया और उसे बताया कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर उसने बैंक आॉफ बडौदा में खाता खोला है।
कासिम नामक व्यक्ति की मदद से उसने 2 करोड़ रुपए का गैर कानूनी ट्रॉजेक्शन किया है। मनीलॉड्रिंग का झूठा आरोप लगाते हुए उसे तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट उसके घर में ही रखा गया। जिसके चलते आरोपियों ने तीन दिन तक उसे वीडियो कॉल किए। आरोपी पुलिस की वर्दी में होने से पीड़िता डर गई थी। उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया। केस रफा - दफा करने के लिए उससे लाखाें रुपए की मांग की गई । जिससे उसने अपना फिक्स डिपॉजिट,एलआईसी,सोना सहित जमा पूंजी करीब 12 लाख 16 हजार रुपए आरोपियों द्वाराबताए गए विविध खातों में जमा किए। बाद में उसे खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ। प्रताप नगर थाने और संबंधित बैंक में शिकायत की।
मामला साइबर अपराध से जुड़ा होने के कारण उसे साइबर थाने में भेज दिया गया । प्रारंभिक जांच पड़ताल के दौरान घटित प्रकरण की पुष्टि होने पर प्रकरण दर्ज िकया गया है। उल्लेखनीय है कि शहर पुलिस का दावा है कि साइबर पुलिस साइबर अपराधियों से निपटने में सक्षम है। घटित प्रकरण से आरोपियों के बैंक खाते और मोबाइल नंबर बरामद होने के बाद भी अभी तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है। जांच जारी है।
Created On :   27 Sept 2025 6:33 PM IST