Nagpur News: दो मासूम बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

दो मासूम बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
अजनी और जुनी कामठी थानांतर्गत हुई घटनाएं

Nagpur News दो मासूम बालिकाओं के साथ नराधमों ने छेड़छाड़ की । विविध स्थानों पर हुए शर्मनाक वाकये से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा । इस बीच अजनी और जूनी कामठी थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

अजनी क्षेत्र निवासी पीड़ित बालिका (10) है। उसकी मां चार वर्ष से आरोपी नीतेश अरखेल (37) के साथ में रह रही है। कभी कभी वह अपनी मां से मिलने जाती है। इस बीच उसने पिता को मां की याद आने की बात बताई थी। जिससे 4 सितंबर 2025 को उसे मां के पास छोड़ दिया गया । 19 तारीख की सुबह करीब सात बजे के दौरान पीड़िता को सोई देखकर आरोपी नीतेश ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसने घर आकर पिता को यह बात बताई। जिससे शुक्रवार को मामला थाने पहुचा।

आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी तरह का दूसरी जूनी कामठी थाना क्षेत्र में सामने आई। यहां सात वर्षीय मासूम के साथ हुआ बदसलूकी हुई है। आरोपी किराना व्यापारी मुस्तकिन शहबाज अंसारी (46 ) है। जबकि पीड़ित बालिका (7 ) की है। वह कुछ सामान लेने के लिए दुकान में गई हुई थी। आरोपी ने उसे दुकान के भीतर बुलाया और उससे अश्लील हरकत की है। जिससे उसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   27 Sept 2025 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story