- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कलमना पुलिस ने सड़कों के गड्ढों को...
Nagpur News: कलमना पुलिस ने सड़कों के गड्ढों को पाटा, रहवासियों ने भीन आगे आकर किया सहयोग

- नागरिक भी आए आगे, किया सहयोग
- कलमना पुलिस ने सड़कों के गड्ढों को पाटा
Nagpur News. कलमना पुलिस ने जुना कामठी रोड पर पुल के सामने सड़क में बारिश के चलते बने बड़े-बड़े कई गड्ढों में मिट्टी और बारीक गिट्टी डालकर उसे पाट दिया, ताकि नागरिकों और पुलिस को अावागमन में बाधा न हो। पुलिस के इस कार्य को देखने के बाद स्थानीय नागरिक भी मदद करने पहुंच गए। गड्ढों को बुझाकर वाहन चालकों के चलने योग्य बनाया गया, जबकि यह कार्य स्थानीय प्रशासन का है। शहर में यह पुलिस की अनोखी पहल है। इस दौरान कलमना के थानेदार प्रवीण काले सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
कचरा साफ किया
इसी तरह कपिल नगर में पुलिस थाने के अंदर और थाने के आस-पास के परिसर में पड़े कचरे का सफाया किया गया। पुलिस कर्मियों ने इस कार्य को करने के बाद शारीरिक कसरत भी किया। इस दौरान वरिष्ठ थानेदार सतीश आडे सहित अन्य पुरुष और महिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   29 Sept 2025 6:39 PM IST