Nagpur News: छिंदवाड़ा के 38 मजदूरों को बंधुआ होने से बचाया, पुलिस आयुक्त डॉ सिंगल की कार्रवाई

छिंदवाड़ा के 38 मजदूरों को बंधुआ होने से बचाया, पुलिस आयुक्त डॉ सिंगल की कार्रवाई
  • किशोर की सूझबूझ से हुए मुक्त
  • 38 मजदूरों को बंधुआ होने से बचाया
  • छिंदवाड़ा के मजदूरों को छुड़वाया

Nagpur News. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के 38 मजदूरों को बंधुआ मजदूरी और तस्करों के जाल में फंसने से नागपुर पुलिस ने बचा लिया। इनमें 23 महिलाएं, 5 पुरुष और 9 नाबालिग (3 किशोरी और 6 किशोर) शामिल थे। इन मजदूरों में एक किशोर की सूझबूझ के चलते तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

किशोर की सूझबूझ से हुए मुक्त

इन मजदूरों को एक ठेकेदार सौंसर में सोयाबीन की कटाई का काम दिलाने के बहाने लेकर निकला, लेकिन उसने मजदूरों को सौंसर के बजाय वाशिम पहुंचा दिया। वाशिम से इन्हें सातारा, दूसरे ठेकेदार के पास ले जा रहे थे। इस दौरान मजदूरों में शामिल किशोर ने छिपाकर रखे मोबाइल में देखा कि वह वाशिम से सातारा जा रहे थे। उसने 112 पर पुलिस को कॉल कर दिया। शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल तक खबर पहुंचते ही उन्होंने वाशिम के एसपी को अलर्ट किया। वाशिम के एसपी ने इन मजदूरों को नागपुर भेजा। किसी तरह यह मजदूर नागपुर रेलवे स्टेशन से सीताबर्डी थाने पहुंचे। पुलिस आयुक्त ने थाने पहुंचकर मजदूरों की आपबीती सुनी और उन्हें उनके घर पहुंचाने का इंतजाम किया। यह जानकारी रविवार को पुलिस आयुक्त ने सीताबर्डी थाने में आयोजित पत्र परिषद में दी।

1.5 लाख रुपए मांगे

इन मजदूरों को ठेकेदार द्वारा स्थानीय रोजगार दिलाने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें एक ठेकेदार (कथित तस्कर) के हवाले कर दिया गया, जिसने "व्यवस्था शुल्क’ के रूप में 1.5 लाख की मांग की। मजदूरों ने अग्रिम रकम एकत्रित कर करीब 57 हजार रुपए दूसरे ठेकेदार को दिए। विरोध करने पर उसने मजदूरों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

धमका रहे थे

आरोपी फोन पर मजदूरों को धमका रहे थे। इन मजदूरों के पास दोनों ठेकेदारों के नंबर हैं। सीताबर्डी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी कानूनों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सभी मजदूर छिंदवाड़ा जिले के हैं। मजदूरों को 500 से 2 हजार रुपए अग्रिम राशि दी गई थी। नागपुर पहुंचने के बाद थाने में उन्हें भोजन कराया गया। पुलिस निरीक्षक विजय दिघे, उप-निरीक्षक विनोद तिवारी, उमेश तसरीकर, कपिल राऊत, राहुल भोपाले, मोसमी कटरे, अनिकेत सोनवणे ने सहयोग किया।

Created On :   29 Sept 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story