Amravati News: अमरावती के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी का दिया झांसा, 6 युवकों को 84 लाख से फांसा

अमरावती के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी का दिया झांसा, 6 युवकों को 84 लाख से फांसा
  • फर्जी इंटरव्यू, नकली कॉल लेटर और फर्जी आईडी कार्ड बनाए
  • अमरावती, नागपुर और वर्धा जिलों के बेरोजगारों को लूटा

Amravati News ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, नागपुर में सरकारी नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर अमरावती, नागपुर और वर्धा जिलों के छह युवकों से 84 लाख रुपये की ठगी की गई। यह ठगी किसी साधारण गिरोह का काम नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश थी, जो फर्जी दस्तावेजों, नकली कॉल लेटर और मनगढ़ंत पहचान से की गई। मुख्य आरोपी सुफिया नगर, लालखड़ी निवासी हाफीज खां भुरे खां पठान और उसका रिश्तेदार मोहसिन खान है, जिनके खिलाफ नागपुरी गेट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

झांसेबाज़ों ने ऐसे ठगा : धामणगांव रेलवे तहसील के निंबोरा बोडखा गांव निवासी अंकुश सुरेश मुटकुरे को नौकरी की तलाश थी। इसी दौरान परिचित प्रमोद पोकले ने उसे बताया कि एक पूर्व सैनिक के रक्षा मंत्रालय में संपर्क हैं, जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सरकारी नौकरी दिलवा सकते हैं। यह सुनते ही अंकुश अपने दामाद और पोकले के साथ आरोपी हाफीज पठान से मिलने नागपुर पहुंचा। वहां हाफीज ने विश्वास में लेकर कहा कि नौकरी लगेगी, लेकिन खर्चा 20 लाख रुपये आएगा। सौदा 18 लाख में तय हुआ।

फर्जी इंटरव्यू, नकली आईडी, वॉट्सऐप पर कॉल लेटर - दिसंबर 2023 में होटल बॉम्बे, नागपुर में फर्जी इंटरव्यू लिया गया, जिसमें मोहसिन खान ने खुद को रक्षा मंत्रालय का अधिकारी बताया। पहले 6 लाख रुपए नकद, फिर 6 लाख और बाद में कागजात के नाम पर 4 लाख रुपये की वसूली की गई। फिर आईडी कार्ड के नाम पर 2 लाख मांगे, जिसमें से 1.5 लाख दिए गए। 26 फरवरी 2024 को अंबाझरी फैक्ट्री का कॉल लेटर आया, लेकिन जब अंकुश तबीयत खराब होने से नहीं जा सका, तो आरोपियों ने और 51 हजार मांगे। समय बीतता गया, लेकिन नौकरी नहीं मिली, कॉल नहीं आया, जवाब मिला कि अधिकारी से बात कर रहे हैं।

Created On :   9 July 2025 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story