Amravati News: कोई भी धोखा खा जाए, ऐसी हाईटेक प्रिंटिंग यूनिट में तैयार किए नकली नोट!

कोई भी धोखा खा जाए, ऐसी हाईटेक प्रिंटिंग यूनिट में तैयार किए नकली नोट!
गिरफ्तार आरोपियों से मिले अहम सुराग, फरार आरोपी के नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद

Amravati News रहाटगांव में पकड़े गए नकली नोट गिरोह के मामले में पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आए तथ्यों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, फरार आरोपी आदित्य किशोर रामेकर केवल एक स्थानीय खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक बड़े नकली नोट सिंडिकेट की अहम कड़ी है। अमरावती पुलिस की विशेष टीम अब नागपुर में उसकी सक्रिय तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को आदित्य से जुड़े कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों और वित्तीय लेन-देन के डिजिटल सुराग मिले हैं।

नकली नोट की सप्लाई नागपुर से : पीसीआर रिमांड के दौरान पकड़े गए तीनों आरोपी संचित चव्हाण, दीपक खंडारे और संघरत्न मोटघरे ने पुलिस को बताया कि आदित्य कई दिनों से नकली नोटों की सप्लाई कर रहा था। वह खुद नोट तैयार नहीं करता, बल्कि नागपुर से नकली करंेसी की खेप मंगवाता था और अपने विश्वसनीय साथियों के माध्यम से रहाटगांव और आसपास इलाकों में चलवाता था। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे नकली नोटों से वाइन शॉप, मेडिकल स्टोर, होटल और किराना दुकानों में सामान खरीदकर असली नोटों में छुट्टे लेते थे।

नकली नोटों की गुणवत्ता से पुलिस भी हतप्रभ : जांच में सामने आया है कि जब्त किए गए नकली नोट इतने सटीक तरीके से छापे गए हैं कि आम दुकानदार उन्हें असली नोट समझ बैठे। हालांकि, इनमें सुरक्षा वॉटरमार्क और माइक्रो टेक्स्ट की कमी ने पुलिस को असली-नकली का अंतर समझने में मदद की। अधिकारी मान रहे हैं कि ये नोट किसी हाई-टेक प्रिंटिंग यूनिट में तैयार किए गए हैं, जो संभवतः नागपुर या उसके आसपास सक्रिय है। शुक्रवार को समाप्त हो रही आरोपियों की पीसीआर अवधि बढ़ाने की तैयारी में पुलिस है, ताकि आदित्य और उसके सहयोगियों से जुड़ी सभी कड़ियां उजागर की जा सकें। जांच अधिकारियों के अनुसार, अगले 48 घंटे में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।


Created On :   17 Oct 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story