- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में 2.11 करोड़ का सोना चोरी...
Amravati News: अमरावती में 2.11 करोड़ का सोना चोरी की जांच के लिए 5 विशेष टीमों का गठन

Amravati News बडनेरा रेलवे स्टेशन पर रविवार को हुए 2.11 करोड़ रुपए मूल्य के 2.30 किलो सोने की चोरी के सनसनीखेज मामले ने रेलवे पुलिस को हिला कर रख दिया है। जलगांव निवासी एक सराफा व्यापारी के साथ हुई इस वारदात की जांच अब नागपुर रेंज रेलवे पुलिस के एसपी, आईपीएस मंगेश शिंदे ने खुद अपने हाथ में ले ली है।
मंगलवार को वे बडनेरा रेलवे पुलिस थाने पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर पांच विशेष जांच टीमों का गठन किया। इन टीमों में कुल आठ वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो नागपुर, अकोला, शेगांव, कारंजा और आसपास के जिलों में चोरों की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने अमरावती के सराफा बाजार से लेकर राजकमल चौक और बडनेरा रेलवे स्टेशन तक के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। जिन-जिन चौकों पर सिटी बसें या ऑटो रुकते हैं, वहां भी संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
जांच में जुटीं पांच टीमें : मामले की गंभीरता देखते हुए सोमवार को अपराध दर्ज किया गया और मंगलवार को एसपी शिंदे ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की कमान संभाली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापारी के अमरावती आने से लेकर स्टेशन पहुंचने तक के सभी स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जाए। इसके साथ ही उन्होंने जलगांव, भुसावल, अकोला, शेगांव और बडनेरा रेलवे स्टेशनों के भी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं, ताकि आरोपी की गतिविधियों का सुराग मिल सके।
Created On :   15 Oct 2025 3:53 PM IST