Amravati News: सर्चिंग में कहीं नहीं दिखी मादा तेंदुआ, बकरी को शिकार बनाने नहीं आया

सर्चिंग में कहीं नहीं दिखी मादा तेंदुआ, बकरी को शिकार बनाने नहीं आया
थॉमस चर्च, वीनस पार्क व डीजी रेसिडेंसी इलाके में दहशत कायम

Amravati News शहर के कैंपस क्षेत्र के थॉमस चर्च, वीनस पार्क और डीजी रेसिडेंसी सहित परिसर में शावकों के साथ टहलते दिखी मादा तेंदुए को ट्रैप करने के लिए वन विभाग के रेस्क्यू दल ने शनिवार की रात में समूचे परिसर में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। उसे आकर्षित करने के उद्देश्य से थॉमस चर्च के पास बकरी के साथ पिंजरा भी रखा। लेकिन तेंदुआ कहीं पर भी नजर नहीं आया। जिससे अब वन दल ने अपनी सर्चिंग का दायरा बढ़ाया है। घनी आबादी वाले इस कैम्प क्षेत्र में एक मादा तेंदुआ बीते गुरुवार से अपने शावकों के साथ लगातार देखी जा रही थी। जिससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

अभी तक उस तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया है, लेकिन इस क्षेत्र के आसपास घनी बस्ती, कई स्कूल और आवासीय परिसर रहने से वन विभाग भी सतर्कता बरत रहा है। क्षेत्र में कैमरा ट्रैप और पिंजरा लगाकर इलाके की कड़ी निगरानी शुरू की है। साथ ही, वन जवानों को चौबीसों घंटे गश्त के लिए तैनात किया गया है। आसपास का इलाका घना होने के कारण वह कभी-कभी रिहायशी सीमाओं तक पहुंच जाती है। वन विभाग ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू किए हैं ताकि उसके मूवमेंट की दिशा का पता लगाया जा सके।

Created On :   6 Oct 2025 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story