- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शंकरबाबा पापडकर की नेत्रहीन बेटी...
Amravati News: शंकरबाबा पापडकर की नेत्रहीन बेटी माला कलेक्ट्रेट में बनेंगी राजस्व सहायक

Amravati News वझ्झर स्थित दिव्यांग लावारिस बालगृह की जन्म से नेत्रहीन रहनेवाली माला शंकर पापडकर राजस्व सहायक पद पर ज्वाइन हो रही हैं। उनको आज नागपुर स्थित कविवर्य सुरेश भट सभागृह में राजस्व सहायक पद का नियुक्ति पत्र केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले प्रदान कर रहे हैं।
जलगांव में रेलवे स्टेशन पर लावारिस स्थिति में एक बालिका रो रही थी। वह नेत्रहीन थी। शरीर से काफी कमजोर थी। उसे वहां से वझ्झर स्थित आश्रम में लाया गया। यहां उसका नाम माला शंकर बाबा पापडकर रखा गया। वही जन्म से नेत्रहीन माला अब नागपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में राजस्व सहायक पद पर ज्वाइन होगी। वझ्झर के दिव्यांग लावारिस बालगृह में माला के जीवन में प्रकाश डाला गया। पद्मश्री कर्मयोगी शंकरबाबा उसकी जिम्मेदारी स्वीकारी। उसका नाम माला रखा और उसे केवल आश्रय ही नहीं बल्कि उसे पहचान दी।
ब्रेन लिपी से दसवीं, बारहवीं व स्नातक तक उसने पढ़ाई की। जीने की हर सीढ़ी माला के लिए परीक्षा थी। दिव्यांग की मर्यादा को तोड़कर उसने शिक्षा पूरी की। पश्चात 2019 से उसने स्पर्धा परीक्षा देना शुरू किया। 2023 में एमपीएससी "ग्रुप-सी' मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की। जन्म से नेत्रहीन लावारिस रहनेवाली बेटी एमपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की।
स्वर्ण अक्षरों में लिखी जानेवाली घटना: पद्मश्री पापडकर : पद्मश्री शंकरबाबा पापडकर ने कहा कि जन्म से नेत्रहीन व लावारिस रहनेवाली बेटी एमपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण होने की भारत की यह पहली घटना है। स्वर्ण अक्षर में लिखी जानेवाली ऐतिहासिक घटना है। आज आवश्यक प्रमाणपत्र के वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। निवासी उपजिलाधीश अनूप खांडे ने प्रक्रिया पूर्ण करते समय हमारा आस्था से ख्याल रखा। स्वयं जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर ने हमारे साथ संवाद साधा। माला की प्रशंसा भी की।
394 उम्मीदवार आज से सरकारी सेवा में : लंबे समय से अटकी हुई अनुकंपा से संबंधित नियुक्तियों की प्रतीक्षा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर खत्म हो गई है। शनिवार 4 अक्टूबर से जिले के 64 अनुकंपाधारक और 330 एमपीएससी चयनित उमीदवारों को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे।
Created On :   4 Oct 2025 2:31 PM IST