Amravati News: दर्यापुर हत्याकांड : देर से आने पर कहासुनी हुई और कर दी हत्या

दर्यापुर हत्याकांड : देर से आने पर कहासुनी हुई और कर दी हत्या
होटल और मकान में सीसीटीवी लगवाने बुलाया था

Amravati News तीन दिन तक बिना किसी ठोस सुराग के उलझी गुत्थी ग्रामीण पुलिस ने सुलझा दी। आरोपी ने अपने होटल में सीसीटीवी लगवाने मृतक को बुलाया था, लेकिन वह देर से आया। जिससे कहासुनी हुई और हत्या कर दी। तहसील कार्यालय के सामने रहने वाले युवक ओम अभयराव देशमुख (18 ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दर्यापुर कोर्ट ने उसे 29 सितंबर तक चार दिन के लिए पीसीआर दिया। 22 सितंबर की रात दर्यापुर के धनंजय लॉज के पीछे 54 वर्षीय तहसील कर्मचारी राजेश उर्फ राजू इंगले (निवासी सैनिक कॉलोनी, दर्यापुर) की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र सौरभ राजेश इंगले (28) ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

किसी ने राजू इंगले को घटना की रात ओम देशमुख के साथ देखा था, जबकि एक अन्य ने बताया कि ओम की शर्ट पर खून के धब्बे थे। बस, यही छोटा सुराग पुलिस को आरोपी तक ले गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ओम देशमुख जरूरत से ज्यादा चालाक है। वह रायसोनी कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है। उसके परिवार का तहसील कार्यालय के पास होटल और मकान है। मृतक राजू इंगले का बेटा सौरभ सीसीटीवी का व्यवसाय करता है। ओम ने अपने होटल और मकान में सीसीटीवी लगवाने के लिए राजू को बुलाया था। लेकिन देर से पहुंचने पर कहासुनी हुई और गुस्से में वारदात को अंजाम दिया गया।

आरोपी के पिता को गाली देने पर भड़का था : गिरफ्तारी के बाद ओम ने कबूल कर लिया कि हत्या उसी ने की है। पूछताछ में सामने आया कि राजू इंगले और ओम के बीच 5-6 साल से जान-पहचान थी। घटना की रात जब दोनों मिले, तो राजू ने ओम से देरी से आने पर सवाल किया। इस दौरान उसने ओम के पिता को लेकर गाली दी। इससे गुस्साए ओम ने लकड़ी के डंडे से राजू के सिर पर वार किया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद ओम ने खून से सने कपड़े दर्यापुर-बाभली मार्ग पर चंद्रभागा नदी में फेंक दिए। वहीं हत्या में प्रयुक्त डंडा पुलिस ने घटनास्थल से उसी रात बरामद कर लिया था। अब पुलिस खून से सने कपड़ों की बरामदगी में जुटी है।

Created On :   27 Sept 2025 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story