- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती जिला अस्पताल का लिपिक...
Amravati News: अमरावती जिला अस्पताल का लिपिक रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Amravati News अमरावती एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार 25 सितंबर को जिला अस्पताल के शल्य चिकित्सक कार्यालय में कार्यरत लिपिक राजेश गुलाबराव सापन (44, निवासी मुदलीयार नगर) को 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता सरकारी कर्मचारी ने अपने बेटे का मेडिकल बिल पास कराने के लिए आवेदन डाला था।
लंबे समय तक बिल पास न होने पर जब उन्होंने लिपिक राजेश से पूछताछ की, तो उसने बिल की राशि पर 2 प्रतिशत कमीशन के रूप में 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। आखिरकार सौदा 1 हजार रुपए में तय हुआ, लेकिन शिकायतकर्ता ने सीधे एसीबी का दरवाजा खटखटाया। एसीबी टीम ने 25 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे शल्य चिकित्सक कार्यालय में जाल बिछाया। जैसे ही राजेश ने सरकारी पंचों की मौजूदगी में रिश्वत की रकम स्वीकार की, उसे टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। इस कार्रवाई से पूरे जिला अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
गिरफ्तार लिपिक के खिलाफ एसीबी ने कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया है। मामले की आगे की जांच जारी है। इस सफल कार्रवाई में एसीबी की पीआई नीलिमा सातव, हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र थोरात, शैलेश कडू, आशिष जांभोळे और चालक राजेश बहिरट शामिल रहे।
Created On :   26 Sept 2025 2:42 PM IST