Amravati News: अमरावती मेंआपत्तियों के बाद भी वार्ड संरचना जस की तस

अमरावती मेंआपत्तियों के बाद भी वार्ड संरचना जस की तस
  • चांदूर रेलवे नगर पालिका चुनाव
  • आपत्तिकर्ताओं ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी

Amravati News चांदूर रेलवे नगर परिषद की वार्ड संरचना पर दर्ज आपत्तियों को कोई स्थान दिए बिना ही जस की तस प्रभाग रचना सरकार को भेज दी गई है। आपत्तिकर्ताओं का कहना है कि आपत्ति दाखिल करने के बाद उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया। इसलिए आपत्तिकर्ता अब कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रद्द रहे हैं। आपत्ति जताने वालों ने वार्ड संरचना में नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ समय पड़ने पर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।

चांदूर रेलवे नगर परिषद के लिए 10 वार्ड और 20 नगरसेवक निश्चित किए हैं। नागरिकों के अनुसार इस संरचना में कई विसंगतियां हैं। कुछ वार्डों में जनसंख्या औसत से 10 प्रतिशत अधिक है, जबकि कुछ वार्डों में जनसंख्या औसत से 10 प्रतिशत कम है। इससे प्रतिनिधित्व में असमानता पैदा होने की आशंका है। सरकार ने नागरिकों को आपत्तियां दर्ज करने के लिए 31 अगस्त तक की समय सीमा दी थी। इस अवधि के दौरान, तीन कार्यकर्ताओं ने अपनी आपत्तियां दर्ज की थीं। 2 सितंबर को आपत्तियों पर जिला कलेक्टर के समक्ष सुनवाई हुई। नियमों के अनुसार, आपत्तियों पर विस्तार से विचार करने के बाद संशोधित वार्ड संरचना सरकार को भेजी जानी थी। आरोप किया जा रहा है कि बिना बदलाव के प्रारूप सरकार को भेजा गया है। सरकार द्वारा अंतिम वार्ड संरचना 26 से 30 सितंबर के बीच प्रकाशित की जाएगी।

मतदाता संख्या में बड़ा अंतर : चांदूर रेलवे नगर परिषद के लिए घोषित वार्ड संरचना में मतदाताओं की संख्या में बड़ा अंतर है। कुछ वार्डों में मतदाताओं की संख्या मात्र 1600-1700 है। जबकि कुछ वार्डों में मतदाताओं की संख्या 2300-2400 तक है। इस कारण वार्डों में मतदाताओं की संख्या में लगभग 30-35% का अंतर है। चुनाव नियमों के अनुसार 10% से अधिक अंतर नहीं होना चाहिए। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने भी स्पष्ट किया है कि 10% से अधिक अंतर की अनुमति देना उचित नहीं है। वार्ड संरचना में जनसंख्या असमानता और भौगोलिक विसंगति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। यदि हमारी आपत्तियों पर गंभीरता से विचार किए बिना उसी संरचना को अनुमोदन के लिए भेजा गया है, तो यह अनुचित है। यदि सरकार अंतिम संरचना में बदलाव नहीं करती है तो हमें अगला निर्णय लेना होगा। -नितीन गवली (आपत्तिकर्ता), नेता, आम आदमी पार्टी


Created On :   18 Sept 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story