- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- चलती ट्रेन में चढ़ते समय...
Amravati News: चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला,यात्री का एक पैर कटा

- धामणगांव रेलवे स्टेशन की घटना
- पानी पीने के लिए नीचे उतरा था
Amravati News धामणगांव रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसका एक पैर घुटने के नीचे से कट गया, जबकि दूसरे पैर का पंजा भी बुरी तरह जख्मी हो गया।
यह घटना यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का कारण बनी। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शकील नूर मोहम्मद (आयु 48), निवासी चांदुर रेलवे डांगरीपुरा, वर्तमान में गवलीपुरा नई बस्ती बडनेरा में रह रहा है। वह ट्रेन में पेन्ट्री साइडर के तौर पर कार्यरत है।
गुरुवार को कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस धामणगांव स्टेशन पर रुकी थी। इस दौरान वह पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरा। लेकिन जैसे ही चलती ट्रेन में वापस चढ़ने की कोशिश की, उसका पैर फिसल गया और हादसा हो गया। मौके पर मौजूद रेल पुलिसकर्मी अमर वानखड़े, उनके सहयोगियों और अन्य यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को स्ट्रेचर से ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमरावती रेफर किया गया।
Created On :   5 Sept 2025 1:11 PM IST