Amravati News: अमरावती के अंजनगाव में चाइना मांजा से युवक का गला कटा

अमरावती के अंजनगाव में चाइना मांजा से युवक का गला कटा
दोपहिया वाहन पर जाते समय चपेट में आया, राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया

Amravati News अंजनगाव सुर्जी शहर में मंगलवार की रात 8.15 बजे एक युवक सैयद सैफी हसन (26, अंजनगाव सुर्जी) का गला चाइना मांजे से कट गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना तब हुई जब युवक किसी काम से दोपहिया वाहन पर जा रहा था। तेज रफ्तार में वाहन चलाते समय हवा में उड़ता चाइना मांजा उसकी गर्दन पर फंस गया।

खून से लथपथ युवक सड़क किनारे गिर पड़ा। पास से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत उसे उठाकर अंजनगाव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर उसे निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर है। गले की नसें गंभीर रूप से कट गई थीं।

खुलेआम बिक रहा चाइना मांजा : प्रतिबंधित होने के बावजूद अंजनगाव और आसपास के जिलों में नायलॉन और चाइना मांजा खुलेआम बिक रहा है। हर वर्ष ऐसे हादसे दर्ज किए जाते हैं, लेकिन कार्रवाई में औपचारिकता ही रह जाती है।

सिध्दार्थ नगर में 30 हजार का चाइना मांजा जब्त : शहर अपराध शाखा की टीम ने गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के सिध्दार्थ नगर में एक व्यक्ति के घर से करीब 30 हजार रुपए का चाइना मांजा जब्त किया है। शहर और जिले में चाइना मांजा से 8 युवकों के गले कटने की घटनाएं हुई थीं। इसलिए अपराध शाखा ने अब अवैध चाइना मांजा विक्रेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम रवींद्र लल्लूसिंह चव्हाण (52, सिध्दार्थ नगर, सिविल लाइन, अमरावती) बताया गया है। जानकारी के अनुसार, अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को गाडगे नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। सिध्दार्थ नगर में एक व्यक्ति अपने घर से प्रतिबंधित चाइना मांजा बेच रहा है, ऐसी गुप्त जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने तुरंत आरोपी रवींद्र चव्हाण के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को एक खाकी बॉक्स में रखे मोनोफिल गोल्ड कंपनी के 30 नग प्रतिबंधित चाइना मांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 30 हजार बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाडगेनगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया है।


Created On :   16 Oct 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story