- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती जिले के 6 नगर परिषद और 2...
Amravati News: अमरावती जिले के 6 नगर परिषद और 2 नगर पंचायतों में महिलाराज

Amravati News जिले की 10 नगर परिषद व 4 नगर पंचायतों के नगराध्यक्ष पद आरक्षण की घोषणा सोमवार को हुई, जिसमें 6 नगर परिषद व 2 नगर पंचायतों का नगराध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ है। इस आरक्षण की घोषणा से जिले में कहीं ख़ुशी, कहीं गम की स्थिति बनी है। कई लोगों के नियोजन पर पानी फिर गया है। जिससे अब उन्हें नये समीकरण की नीति पर चलना पड़ेगा। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई। इसके तहत जिलाधीश कार्यालय की तैयार एससी-एसटी आरक्षित सीटों के प्रस्ताव को संभागीय आयुक्त की मंजूरी प्रदान होते ही 10 अक्टूबर को आरक्षण ड्रॉ की सूचना जारी की जाएगी। जबकि 13 अक्टूबर को एसटी, एससी और महिला आरक्षण का ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके बाद 14 अक्टूबर को प्रारूप आरक्षण की घोषणा होगी, जिसकी अंतिम घोषणा 3 नवंबर को की जाएगी।
चांदूर रेलवे : नगर परिषद का अध्यक्ष पद खुला (महिला) वर्ग के लिए आरक्षित होने से कई के अरमानों पर पानी फिर गया। दूसरी ओर अब महिला नेताओं का आत्मविश्वास आसमान पर है। फिलहाल शहर में नारा एक ही गूंज रहा है-बेटियों की जय, राजनीति पर विजय! चांदूर रेलवे में महिला नगराध्यक्ष की घोषणा से नगराध्यक्ष पद की दौड़ में रहने वाले बच्चू वानरे, हर्षल वाघ, गणेश रॉय, नितीन गवली, सचिन जयस्वाल, प्रसन्ना पाटील और शिट्टू सूर्यवंशी को झटका लगा है। पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो जाने से अब इन पुरुष उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर गया है। संभावना है कि ये नेता अब नगरसेवक पद की राह चुनकर अपनी किस्मत आजमाएंगे।
अचलपुर: नगर पालिका में नगराध्यक्ष पद खुला प्रवर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुआ है। इसे लेकर दोनों शहरों में काफी बहस चल रही थी। लेकिन यह पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होने के साथ ही यह बहस खत्म हो गई है। शहर में मुख्य रूप से भाजपा और शिवसेना का दबदबा है। कांग्रेस भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने जा रही है। दमदार महिला प्रत्याशी की तलाश तीनों ही दलों को करनी है।
अध्यक्ष पद का आरक्षण (नगर परिषद)
नगर परिषद आरक्षण
अचलपुर खुला वर्ग (महिला)
चांदुर बाजार खुला वर्ग (महिला)
चांदुर रेलव खुला वर्ग (महिला)
धामणगांव रेलव ओबीसी (महिला)
मोर्शी ओबीसी (महिला)
शेंदुरजना घाट खुला वर्ग (महिला)
वरुड एसटी (खुला)
अंजनगांव सुरजी एससी (खुला)
दर्यापुर ओबीसी (खुला)
चिखलदरा खुला वर्ग
अध्यक्ष पद का आरक्षण (नगर पंचायत)
नगर पंचायत आरक्षण
नांदगांव खंडेश्वर खुला वर्ग (महिला)
धारणी खुला वर्ग
तिवसा खुला वर्ग (महिला)
भातकुली एसटी (खुला)
Created On :   7 Oct 2025 12:48 PM IST