- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 13 ठगों ने 13 वरिष्ठ नागरिकों को...
Amravati News: 13 ठगों ने 13 वरिष्ठ नागरिकों को 81.36 लाख रुपए की लगाई चपत

Amravati News शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर शहर के वरिष्ठ नागरिकों से लाखों की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुराने पारिवारिक संबंधों का फायदा उठाकर मास्टर माइंड आरोपियों ने पहले एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग को जाल में फंसाया और फिर उनके परिचितों को भी झांसे में लेकर 81 लाख 36 हजार रुपये हड़प लिए। गाडगेनगर पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता उद्धव सदाशिव गरकल (78), निवासी मांगलीलाल प्लॉट, कैम्प, अमरावती हैं। में उन्होंने बताया कि विनायक गोविंद औंगड़ नामक व्यक्ति से 20 वर्षों से पारिवारिक संबंध था। विनायक ने अपने बेटे पीयूष विनायक औंगड़ (कठोरा, अमरावती) को शेयर मार्केट कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत बताकर परिचित कराया। उसने कहा कि अगर वे कंपनी के शेयर प्लान में निवेश करेंगे तो हर महीने 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पुराने संबंधों पर भरोसा कर गरकल ने 7 फरवरी 2024 से 5 दिसंबर 2024 के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अपने खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 10 लाख रुपये पीयूष के खाते में भेज दिए।
गरकल से विश्वास जीतने के बाद आरोपी पीयूष और उसके साथियों ने उनके अन्य वरिष्ठ परिचितों को भी भारी आर्थिक लाभ का झांसा देकर उन्हें भी इसी तरह निवेश करवाया। इस तरह 13 वरिष्ठ नागरिकों से 81 लाख 36 हजार रुपये तक की ठगी की गई। निवेश की तय अवधि समाप्त होने के बाद भी आरोपियों ने किसी को पैसा नहीं लौटाया। बार-बार मांगने पर बहानेबाजी करने लगे, इससे ठगी का एहसास शिकायतकर्ताओं को हुआ, जिसके बाद अंततः गरकल ने गाडगेनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुख्य आरोपी पीयूष औंगड़ सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस गिरोह की आर्थिक लेन-देन की जांच कर रही है और खातों की डिटेल खंगाल रही है।
Created On :   6 Oct 2025 2:56 PM IST