Amravati News: अमरावती में अस्थायी पटाखा दुकानों के लिए 101 आवेदन, 89 को मिली हरी झंडी

अमरावती में अस्थायी पटाखा दुकानों के लिए 101 आवेदन, 89 को मिली हरी झंडी
कल से जारी होंगे लाइसेंस

Amravati News दीपावली नजदीक आते ही अमरावती शहर में अस्थायी पटाखा दुकानों की तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस आयुक्तालय के लाइसेंस शाखा को इस बार कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जांच-पड़ताल पूरी होने के बाद अब तक 89 आवेदन फाइनल किए गए हैं। दशहरे के बाद शुक्रवार 3 अक्टूबर से इन दुकानों को लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

जानकारी के अनुसार, शहर के बडनेरा, राजापेठ, कोतवाली, फ्रेजरपुरा, नांदगावपेठ, गाडगेनगर, वलगाव, नागपुरीगेट, खोलापुरीगेट और भातकुली थाना क्षेत्रों में हर साल की तरह इस बार भी अस्थायी फटाका दुकानें लगाई जाएंगी। सबसे अधिक दुकानें सायंसस्कोर मैदान, दशहरा मैदान और पंचवटी स्थित गाडगेबाबा मंदिर ट्रस्ट के मैदान में लगाई जाएंगी। इसके अलावा शहर के अन्य प्रमुख इलाकों में भी अनेक अस्थायी फटाका दुकानें दिखाई देंगी।

स्थायी दुकानदारों पर भी सख्ती : अब अमरावती में भी पुणे की तर्ज पर स्थायी पटाखा दुकानदारों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए दुकानदारों को 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर शपथपत्र देना अनिवार्य किया गया है। इसमें गोदाम और दुकानों की जांच होगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। -अरविंद चावरिया, सीपी

Created On :   3 Oct 2025 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story