Amravati News: अमरावती जिला परिषद के मेलघाट मिशन-28 को मिला स्कॉच अवॉर्ड

अमरावती जिला परिषद के मेलघाट मिशन-28 को मिला स्कॉच अवॉर्ड
1000 से अधिक प्रकल्पों में बाजी मारी

Amravati News अमरावती जिला परिषद के मेलघाट मिशन-28 प्रकल्प को जिला प्रशासन श्रेणी में प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 20 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। सीईओ संजीता मोहापात्र ने पुरस्कार स्वीकारा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और आईसीडीएस टीम के प्रयासों से यह प्रकल्प 1000 से अधिक प्रकल्पों में से चयनित हुआ है।

आदिवासी कल्याण क्षेत्र में प्रत्यक्ष और सकारात्मक परिणाम साध्य के कारण इस प्रकल्प को गौरवशाली पहचान मिली है। इस उपलब्धि पर जिप प्रशासन का अभिनंदन किया जा रहा है। मेलघाट मिशन-28 प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करना, पोषण में सुधार लाना और जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाना था। स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस की संयुक्त भागीदारी, ग्राम सेवकों की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह प्रोजेक्ट सफल हुआ है।

आईसीडीएस परिवार का अभिनंदन : जिले के दुर्गम मेलघाट क्षेत्र में संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस परिवार ने मेलघाट मिशन-28 को बेहतर तरीके से चलाया। जिसके फलस्वरूप यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस परिवार का अभिनंदन। -संजीता मोहपात्रा, सीईओ अमरावती

Created On :   23 Sept 2025 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story