- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- वन्य प्राणियों के हमलों में मारे गए...
Amravati News: वन्य प्राणियों के हमलों में मारे गए लोगों के परिजन को सरकारी सेवा में लें: नाईक

- मंत्रालय में हुई बैठक में वन मंत्री ने दिए आदेश
- अधूरे सड़क कार्यों को पुनः शुरू करने का निर्णय
Amravati News मेलघाट वनक्षेत्र में लगातार हो रहे नरभक्षी बाघ के हमलों से दहशतग्रस्त आदिवासी नागरिकों को राहत देने और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री गणेश नाईक ने निर्देश दिए कि वन्य प्राणियों के हमलों में मारे गए नागरिकों के परिवारों को तत्काल प्रभाव से अनुकंपा आधार पर सरकारी सेवाओं में शामिल किया जाए। इस फैसले से पीड़ित परिवारों को तात्कालिक राहत और रोजगार सुरक्षा मिलेगी।
बैठक में मेलघाट के दूरस्थ क्षेत्रों में आदिवासियों को राहत पहुंचाने के लिए कई अधूरे सड़क कार्यों को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया। जिन सड़कों को प्राथमिकता से पूरा करने के आदेश दिए गए। उनमें बारूखेडा से झरी, चौराकुंड से फुकमार, खोकमार से दतरू,राजापुर से रेटाखेडा, माखला से जरीदा, रेस्ट हाऊस से हरिसाल, कोंगला से कलमगुना, केशरपुर से मालूर और फॉरेस्ट से जाबली आर रेंज शामिल हैं। इन सभी मार्गों के डामरीकरण एवं मरम्मत कार्यों को तत्काल शुरू करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बेलकुंड, ढाकणा, हात्रू, तारू, बांदा, माखला, कोकरू, कोलकास, सीमाडोह और घाटांग स्थित वन विभाग के विश्रामगृहों का आधुनिकीकरण, रंगरोगन और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इससे पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
अमरावती में 25 करोड़ की रामवाटिका : बैठक में अमरावती तहसील में प्रस्तावित 25 करोड़ रुपये की रामवाटिका परियोजना को भी हरी झंडी दी गई। इस फैसले से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस बैठक में विधायक रवि राणा, विधायक केवलराम काले, यशवंत काले, शैलेश म्हाला, अपर मुख्य सचिव मिलिंद म्हैस्कर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (नागपुर) श्रीनिवास, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीवन) नागपुर, मुख्य वन संरक्षक अमरावती, व्याघ्र प्रकल्प संचालक एम. आदर्श रेड्डी उपस्थित थे।
Created On :   13 Sept 2025 2:52 PM IST