Amravati News: दो हजार रुपए के लिए ले ली पिता की जान , आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो हजार रुपए के लिए ले ली पिता की जान , आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • कोर्ट ने दिया था हर माह 2 हजार रुपए देने का आदेश

Amravati News चांदुर बाजार थाना क्षेत्र के पिंपरी गांव में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना ने सभी को झकझोर दिया। शराब के नशे में धुत बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। वजह मात्र यह थी कि अदालत ने उसे हर माह पिता को 2 हजार रुपये देने का आदेश दिया था। आरोपी बेटे की पहचान महेश माणिक सोसेस (38) के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मृतक का नाम माणिक यशवंत सोसेस (75) है।

पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह : जानकारी के अनुसार, मृतक माणिक के दो बेटे महेश और गोपाल हैं। तीनों एक ही मकान के अलग-अलग हिस्सों में रहते थे। महेश को शराब की लत है और वह कोई कामकाज नहीं करता है। इसी कारण उसकी पत्नी कुछ माह पूर्व उसे छोड़कर मायके चली गई थी। दोनों बेटों में से कोई भी पिता की देखभाल या इलाज की जिम्मेदारी नहीं उठाता था।

परेशान होकर माणिक ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। 19 अगस्त 2025 को अदालत ने दोनों बेटों को पालन-पोषण के लिए 12,500-12,500 रुपये जमा करने का आदेश दिया। महेश के पास पैसे न होने से गोपाल ने उसका हिस्सा भी मिलाकर कुल 25 हजार रुपये अदालत में भर दिए। इसके बाद अदालत ने दोनों बेटों को हर माह 2-2 हजार रुपये पिता को देने का आदेश पारित किया। गोपाल को इस आदेश से कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन बेरोजगारी और कर्ज से परेशान महेश इसे निभाने में असमर्थ था। इसी हताशा और गुस्से में उसने पिता की हत्या की साजिश रच डाली।

रबर के रोलर पाइप से हमला : शुक्रवार सुबह महेश ने शराब के नशे में पिता माणिक पर रबर के रोलर पाइप से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर चोटों के चलते माणिक की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में घर लौटे छोटे बेटे गोपाल ने पिता को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया और तुरंत चांदुर बाजार पुलिस को सूचना दी।


Created On :   13 Sept 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story