- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दो मजदूर बातें करते चल रहे थे, एक...
Amravati News: दो मजदूर बातें करते चल रहे थे, एक को खींच ले गया बाघ, झाड़ी में मिला शव
- दूसरे दिन मिली लाश पर पाए गए बाघ के नाखूनों के निशान, एक हाथ नहीं था
- गुगामल वन्यजीव विभाग के धामणीखेड़ा बीट में हुई घटना से हड़कंप
Amravati News गुगामल वन्यजीव विभाग, चिखलदरा अंतर्गत खोंगडा परिक्षेत्र के धामणीखेडा बीट के कंपार्टमेंट नंबर 944 में गश्त के दौरान तारूबांधा निवासी वन मज़दूर प्रेम मुन्ना कासदेकर (30 ) पर बाघ ने अचानक हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया। जबकि उसके साथ सामने चल रहे आकाश कासदेकर को पता नहीं चला कि उसके साथी को बाघ ने दबोच लिया। आवाज नहीं आने पर उसने जब पलटकर देखा तो प्रेम नदारद मिला। आस-पास खोजा, फिर सीधे अपने कैम्प लौटकर वरिष्ठों को सूचित किया। इस तरह आकाश बाल-बाल बच गया।
3 माह से कैम्प में तैनाती : गुगामल वन्यजीव विभाग, चिखलदरा अंतर्गत खोंगडा परिक्षेत्र में राजदेव बाबा कैम्प है। इस कैम्प से पूरे जंगल की देखरेख के लिए वनरक्षक और वन मजदूर तैनात रहते हैं। प्रेम कासदेकर और आकाश दयाराम कासदेकर दोनों रोजदारी वन मज़दूर के तौर पर पिछले 3 महीने से राजदेव बाबा कैम्प पर काम कर रहे थे। 2 सितंबर को दोनों मजदूर सुबह 7 बजे से धामणीखेडा बीट कंपार्टमेंट नंबर 944 की गश्त पर गए थे। दिनभर उन्होंने कालिकुंडी कैम्प तथा धामणीखेडा बीट का निरीक्षण किया। शाम को जब वे अपने निवास स्थान राजदेव बाबा कैम्प की ओर लौट रहे थे, तो प्रेम और आकाश एक के पीछे एक चलते हुए बातें कर रहे थे।
थोड़ी दूरी तय करने के बाद अचानक प्रेम की आवाज आना बंद हो गई। आकाश ने पीछे मुड़कर देखा तो प्रेम दिखाई नहीं दिया। उसने ज़ोर-जोर से आवाज़ लगाई, इधर-उधर तलाश की। लेकिन प्रेम कहीं दिखाई नहीं दिया।
रातभर तलाशा : अंधेरा गहराने और बारिश शुरू होने के कारण आकाश सीधे राजदेव बाबा कैम्प भागा और वहां जाकर वनरक्षक तथा अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उस समय रात के 11 बज चुके थे। घना अंधेरा और तेज बारिश के बावजूद वन विभाग के वनरक्षक, वनपाल, वन परिक्षेत्र अधिकारी समेत 20-30 कर्मचारी रातभर प्रेम की तलाश करते रहे, लेकिन प्रेम का पता नहीं चल सका। अगले दिन बुधवार, 3 सितंबर की सुबह वनकर्मियों और चिखलदरा पुलिस ने पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खोज के दौरान प्रेम कासदेकर का शव एक झाड़ी में मिला। उसके शरीर पर बाघ के नाखूनों के निशान और एक हाथ गायब पाया गया। शव कंपार्टमेंट 944 में मिला, जिसे वन मज़दूरों की मदद से मुख्य सड़क पर लाकर पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल अचलपुर भेजा गया।
Created On :   4 Sept 2025 2:52 PM IST